पटना: बिहार में अचानक से राजनीतिक घरानों की बेटी-बहू आमने सामने आ गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के मुखिया जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने ठेठ अंदाज में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को ट्वीट कर नसीहत दी है। दरअसल रोहिणी ने सुशील मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए थे। इन्हीं ट्वीट्स पर दीपा मांझी ने पलटवार किया है।
रोहिणी का ट्वीट
रोहिणी ने 21 मई को ट्वीट करते हुए लिखा था, '15 वर्षों से सत्ता में बैठकर..! क्या मक्खी मार रहे थे..? एक भी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगा सके..! क्या समुद्र को भी..? बिहार लाने का इरादा था..! या बिहार को ही..! प्रवासी मजदूरों की तरह..! समुद्र के किनारे भेजने का इरादा था! जवाब दो कुर्सी कुमार..! नहीं तो कुर्सी छोड़ दो..!!'
दीपा मांझी का पलटवार
रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट का जवाब देते हुए दीपा मांझी ने लिखा, '15 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर?चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू,ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू,ई बिहार हा बुझाईल।'
दिलाई तेजप्रताप की बहू ऐश्वर्या की याद
जब रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सिस्टम के साझीदार ने..!एक मां की इज्जत लूटी है..! बिटिया इंसाफ मांग रही है..! जनमत चोरों की सरकार से..! मोनी बाबा बना हुआ है..! धृष्तराष्ट बनकर बैठा हुआ है..! इंसाफ दो कुर्सी कुमार..!नहीं तो कुर्सी छोड़ दो..!!' तो इस ट्वीट का जवाब देते हुए दीपा मांझी ने लिखा, 'बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ माँग रही है जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी।क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया,मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें।'
'भाभी को घर में पिटवाती हो'
इतना ही नहीं अपने ससुर की तुलना गिरगिट से किए जाने पर नाराज दीपा मांझी ने रोहिणी और लालू प्रसाद के परिवार के लिए तीखी भाषा इस्तेमाल करते हुए ट्वीट कर कहा, 'भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंगबली। भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहां से लाती हो?' अपने ट्वीट्स की वजह से दीपा मांझी सुर्खियों में छाई हुई है। इससे पहले रोहिणी आचार्य ने राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर ट्वीट कर जमकर हमला किया था, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट एक दिन के लिए लॉक भी कर दिया गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।