दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में संग्राम जारी है, आज बीजेपी ने एक स्टिंग जारी कर आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है ...बीजेपी ने सीबीआई की दर्ज एफआईआर में 13वें नंबर के आरोपी सनी के पिता कुलविंदर मारवाह का स्टिंग जारी किया ...जिसमें कुलविंदर मारवाह शराब के ठेके के लिए आम आदमी पार्टी के फिक्स कमीशन लेने की बात कर रहे हैं ..स्टिंग में शराब ठेके लिए 265 करोड़ और कई लोगों से 500 करोड़ रुपये तक कमीशन लेने की बात की गई है
बीजेपी ने स्टिंग जारी कर आम आदमी पार्टी को घेरा तो आम आदमी पार्टी की ओर से मनीष सिसोदिया ने स्टिंग को गलत करार दिया ...सिसोदिया ने कहा कि जब सीबीआई नहीं ढूंढ पाई तो अब बीजेपी स्टिंग के नाम पर मजाक कर रही है
सिसोदिया स्टिंग को गलत बता रहे हैं लेकिन बीजेपी कह रही है कि स्टिंग के बाद सिसोदिया के चेहरे का रंग उतर गया है, मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते ही मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया - सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जीतेंद्र कुमार सीबीआई के अफसर थे जिन्होंने दबाव में खुदकुशी कर ली... लेकिन सूत्रों के मुताबिक खबर ये है कि जीतेंद्र कुमार सिसोदिया केस के IO नहीं थे... बल्कि वो ACB के लीगल एडवाइजर थे... सूत्र बता रहे हैं कि जीतेंद्र कुमार ने अपने सुसाइड नोट में किसी पर आरोप नहीं लगाया है... जबकि जीतेंद्र कुमार को स्वास्थ्य दिक्कतें थी ..ऐसे में सिसोदिया अपने बयान पर ही घिर सकते हैं।
सिसोदिया के दावे पर सीबीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि ये बयान बेहद निंदनीय है, मृतक जितेंद्र सीबीआई में डिप्टी लीगल एडवाइजर थे, उनका एक्साइज केस से कोई लेना देना नहीं था...दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में खुलासा किया था की सुसाइड नोट मिला था जिसमें किसी को सुसाइड के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया था...साफ है सिसोदिया का बयान भ्रामक है ...जांच को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है ..ये बयान कार्रवाई में हस्तक्षेप जैसा है
'कट्टर ईमानदार'...स्टिंग में पकड़ा गया 'भ्रष्टाचार' ?
शराब से 'मालामाल'...किसको मिला 'मोटा माल' ?
स्टिंग मास्टर का 'स्टिंग'...घोटाले का कौन 'किंगपिंन' ?
CBI पर सिसोदिया के दावे का झूठ पकड़ा गया ?
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।