केजरीवाल की दो टूक, बोले- अगर सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ उल्लंघन, तो दुकान होगी सील

देश
किशोर जोशी
Updated May 04, 2020 | 19:35 IST

Arvind Kejriwal on Social Distance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग को लोगों के साथ मिलकर जीता जा सकता है।

Delhi CM Arvind Kejriwal briefs media on Coronavirus COVID-19
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होने पर दुकान होगी सील: केजरीवाल 
मुख्य बातें
  • दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लोगों से की सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की अपील
  • केजरीवाल ने कहा- सरकार जनता के साथ मिलकर ही कोरोना को हरा सकती है
  • हम केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के इतर नहीं जा सकते हैं- केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार लोगों से अपील की है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ' देश को तीन जोन में बांटा गया है। हम सब जानते हैं कि पूरी दिल्ली को केंद्र सरकार ने रेड जोन में रखा है। दिल्ली के लिए रेड जोन में काफी कम रियायते हैं। तो हम केंद्र की गाइडलाइन के इतर नहीं जा सकते हैं, कोई भी सरकार नहीं सा सकता है।'

केवल इन्हें है अनुमति

 मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से आज से  दिल्ली में आज से काम करना शुरू किया और इस दौरान कुछ दुकानें खुली रह सकती हैं। उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया, 'इसमें मार्केट्स अलाउड नहीं हैं। औद्योगिक एरिया कुछ खुल सकते हैं। सेल्फ इंप्लाएड के लोग काम कर सकते हैं। कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती है, जब तक लोगों का साथ नहीं मिलता है।'

छूट ले लेंगे वापस

उन्होंने कहा,  'कल केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से हमने छूट दी। आज मुझे बड़ा दुख हुआ कि कुछ जगहों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं की और भगदड़ मच गई। आप खुद सोचिए इससे नुकसान किसका होगा। अगर इनमें से किसी को कोरोना हो गया तो इससे आपका ही नुकसान होगा। अगर आपकी दुकान के आगे सोशल डिस्टेंसिग के नियम फॉलो नहीं हुए तो दुकान को कर देंगे सील। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कुछ दुकानों पर अफरातफरी देखी गई। अगर हमें सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों के उल्लंघन के बारे में जानकारी मिलती है तो उस इलाके को सील करना पड़ेगा और छूट वापस ले ली जाएगी।'

दिल्ली में शऱाब की दुकानों पर उमड़ी थी भीड़

 केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो बाहर निकलते वक्त मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और हाथ धोते रहें। आपको बता दें कि दिल्ली में सोमवार को शराब की दुकानें खुलने के बाद लगी लंबी कतारों के कारण पुलिस कर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का नियाम नहीं मानने की वजह से दुकान को बंद कर दिया गया। लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। ये दुकानें सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुल सकती हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर