स्पेशल ट्रेनों से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए SOP जारी, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी घर जाने की अनुमति

देश
भाषा
Updated May 12, 2020 | 17:51 IST

दिल्ली सरकार ने विशेष रेलगाड़ियों से बाहर से यहां पहुंचने वाले यात्रियों की जांच के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) मंगलवार को जारी की।

Train
12 मई से शुरू हुई हैं स्पेशल ट्रेनें 

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने विशेष रेलगाड़ियों से बाहर से यहां पहुंचने वाले यात्रियों की जांच के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) मंगलवार को जारी की। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक आदेश में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी आने वाले केवल उन लोगों को ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं होंगे।

आदेश में कहा गया है कि जिन यात्रियों में लक्षण दिखाई देंगे, उनके लिए परीक्षण और पृथक किए जाने के मानक प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण रेल सेवाओं के लगभग 50 दिन तक बंद रहने के बाद रेलवे ने कुछ चुनिंदा मार्गों पर मंगलवार को अपनी यात्री सेवाओं को बहाल किया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर