शादी से पहले अपने बारे में केजरीवाल ने बताई थी ये बात, पत्नी सुनीता ने किया खुलासा

देश
लव रघुवंशी
Updated Feb 05, 2020 | 10:14 IST

Sunita Kejriwal on Arvind Kejriwal: सुनीता केजरीवाल ने अपने पति और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बात बताई है। दोनों की शादी को 25 साल हो गए हैं।

Sunita Kejriwal
केजरीवाल की शादी को 25 साल हो गए हैं 

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर उनकी पत्नी सुनीता ने एक बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने शादी पर पहली बात उनसे बोली थी कि समाज सेवा उनका पैशन है और वो इस पर उनकी राय जानता चाहते थे। दरअसल, उनसे सवाल किया गया था कि बीजेपी केजरीवाल पर जो भी आरोप लगाती है या उन्हें कहती है, जैसे- आतंकवादी, उग्रवादी या अराजक, इस पर उनका क्या कहना है। इसका जवाब देते हुए सुनीता ने ये बात की।

सुनीता ने कहा, 'मुझे लग रहा है कि लोग इसका बहुत अच्छा जवाब देंगे। हमारी शादी को 25 साल हो गए। जो बंदा (केजरीवाल) शादी पर पहली बात बोलता है कि समाज सेवा उसका पैशन है और वो इस पर मेरी सहमति चाहता है। मेरे अंदर भी ये भावना है कि समाज में अच्छा काम हो। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।'

दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, 'बीजेपी जैसे-जैसे आरोप लगा रही है, उससे लोग और हमारे साथ आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि आप चिंता मत करिए, हम झाड़ू का ही बटन दबाएंगे। जो भी आरोप लग रहे हैं, लोग उसका बहुत अच्छा जवाब देंगे।' 

बीजेपी द्वारा पिता केजरीवाल को आतंकवादी कह जाने पर बेटी हर्षिता ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बोलते हैं कि राजनीति गंदी होती है, लेकिन ये एक नया निम्न स्तर है। अगर स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के लिए मुफ्त किया जाता है तो क्या ये आतंकवाद है? बच्चों को शिक्षित बनाया जाता है तो क्या यह आतंकवाद है अगर बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार हो तो क्या ये आतंकवाद है? मेरे पिता हमेशा सामाजिक सेवाओं में रहे हैं। मुझे अभी भी याद है कि वो हमें सुबह 6 बजे जगाते थे और मुझे, मेरे भाई, माता और दादा-दादी को भगवद् गीता पढ़वाते थे। वो 'इंसान से इंसान का हो भाईचारा' गीत गाते हैं और हमें सीखाते हैं। क्या यही आतंकवाद है?'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर