नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया। यहां वे हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों को लोगों से मिले और भरोसा दिया कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने और दिल्ली में जनजीवन पटरी पर लौटाने में मदद करने की अपील की। दिल्ली हिंसा के संदर्भ में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने साफ कर दिया कि वौ मौतों के बढ़ते आंकड़ों का इंतजार नहीं कर सकती है। दिल्ली हिंसा से जुड़ी घटनाओं के अपडेट्स यहां जानें :-
दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव पूर्वोत्तर दिल्ली ने हिंसा प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लिया यहां इलाके के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा कर्मी मुस्तैद हैं।
कमल हासन ने सुपरस्टार रजनीकांत की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है जिसमें लिखा है- "शाबाश, रजनीकांत। यह सही रास्ता है। यह अलग रास्ता नहीं है। यह एक पूरे समुदाय के लिए एक सही रास्ता है। हासन का ये ट्वीट सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत के बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली विरोध खुफिया विफलता का संकेत है।
जीटीबी असताल प्रशासन ने बताया है कि इलाज के दौरान 3 और लोगों की मौत हुई है,अब दिल्ली में हुई मौतों का आंकड़ा 25 हो गया है।
दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को पचास-पचास हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा: वरिष्ठ अधिकारी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी बैठक के बाद गृह मंत्रालय से निकले हैं, इस बैठक में उन्होंने होम मिनिस्टर अमित शाह को सारी स्थिति बताई, बैठक में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक भी बैठक में उपस्थित थे।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने जावडेकर से ट्वीट कर पूछा है- अगर सोनिया जी का दंगे रोकने और दोषियों को सजा देने का ब्यान दुर्भाग्यपूर्ण है तो क्या दिल्ली के सुनियोजित दंगे सौभाग्यपूर्ण हैं?
सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत का कहना है कि दिल्ली विरोध खुफिया विफलता का संकेत है। रजनीकांत कहते हैं, 'अगर यह खुफिया विफलता है, तो यह गृह मंत्रालय की विफलता भी है। मैं उन लोगों और राजनीतिक दलों की कड़ी निंदा करता हूं, जो चुनावी लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।'
दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या एलएनजेपी अस्पताल में 2 और मौतों के साथ 24 हो गई है-अथॉरिटीज
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया संवेदनशील इलाकों का दौरा कर रहे हैं और वहां के स्थानीय निवासियों से बातचीत कर इलाके की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व दिल्ली पहुंचे हैं उनके साथ डिप्टी सीएम सिसौदिया भी हैं, दोनों प्रभावित लोगों से मिल रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने लोगों की मदद के लिए 011-22829334, 011-22829335 नंबर जारी किए हैं
दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया कि अब तक उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई घटनाओं के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 18 एफआईआर दर्ज की हैं और 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। हमारे पास सीसीटीवी फुटेज और पुख्ता सबूत हैं। आज कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्य सचिव हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व दिल्ली का दौरा करेंगे,गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम को लोगों के बीच भरोसा कायम करने के लिए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए।'
टाइम्स नाउ से बातचीत में लक्ष्मी नगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा कि उन्होंने भड़काऊ नारेबाजी पर रोक लगाई। उन्होंने कहा, 'जब मैं बाजार में पहुंचा तो वहां डर का माहौल था। सभी दुकानें मैंने खुलवाईं। कुछ लोग मेरे साथ चल रहे थे। वे लोग कौन थे, या वे संजय सिंह के लोग थे, इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता। मैं संजय सिंह से जानना चाहता हूं कि उन्होंने यह वीडियो ट्वीट कर माहौल खराब करने की कोशिश क्यों की? उन्हें शिकायत थी तो वे पुलिस में जा सकते थे। लक्ष्मी नगर को जाफराबाद से जोड़ने की क्या जरूरत है। लक्ष्मी नगर में मंगलवार को दुकानें बंद हो गई थीं लेकिन मैं वहां गया और लोगों का डर दूर किया। इसके बाद वहां दुकानें खुलीं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।