Monkeypox: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है। लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती एक 22 साल की महिला के पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद दिल्ली में पांचवें मंकीपॉक्स मरीज का मामला सामने आया। अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम मरीज का इलाज कर रही है। महिला की हाल की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन एक महीने पहले उसने ट्रैवल किया था।फिलहाल दिल्ली में मंकीपॉक्स के कुल चार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक को छुट्टी दे दी गई है।
दिल्ली में सामने आया मंकीपॉक्स का पांचवां मामला
Monkeypox in Delhi: दिल्ली में अब सामने आया, मंकीपॉक्स का तीसरा मामला,विदेशी है संक्रमित
वहीं एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि एक मरीज को एलएनजेपी में भर्ती कराया गया था और उसके सैंपल में मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव टेस्ट आया था। फिलहाल 4 मरीज भर्ती हैं, 1 को छुट्टी दे दी गई है। यहां अब तक कुल 5 मामले सामने आए हैं। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
देश में अब तक कुल मामलों की संख्या हुई 10
उधर देश में अब तक मंकीपॉक्स के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला 14 जुलाई को केरल में सामने आया था। इसके बाद दूसरा मामला भी केरल से ही सामने आया था। फिर तीसरा मामला भी केरल से ही सामने आया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।