नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 मामलों में गिरावट के बीच आज से कई प्रतिबंधों में राहत मिलने जा रही है। राजधानी में आज से सिनेमाघर 50% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे। इसके अलावा मेट्रो और डीटीसी की बसें आज से 100 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी। अनलॉक -8 के तहत दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने डीटीसी और क्लस्टर बसों को पूरी क्षमता से चलाने की अनुमति दी है।
मेट्रो का बयान
हालांकि, एक आधिकारिक बयान में, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा कि मेट्रो के अंदर खड़े होकर यात्रा करना प्रतिबंधित रहेगा। इससे पहले मेट्रो और बसें 50 फीसदी क्षमता के साथ चल रही थीं और यात्री अभी तक केवल आधी सीटों का ही इस्तेमाल कर पाते थे। राजधानी में अब कोविड की स्थिति काफी नियंत्रण में है, जिसे देखते हुए कोविड नियमों में यह ढील दी गई है।
यहां मिलेगी छूट
स्कूल, कॉलेज खुलेंगे
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शहर में कुल संक्रमण की संख्या 14,35,910 हो गई, जबकि अब मरने वालों की संख्या 25,043 हो गई है।वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा तथा पंजाब और कर्नाटक सहित कुछ राज्यों में स्कूल तथा कॉलेज भी खुलने जा रहे हैं। हालांकि स्कूल-कॉलेज खोलने में कुछ शर्तें लागूं हैं और कई जगहों पर केवल पचास फीसदी के साथ ही क्लालेस लगेंगी। इशके अलावा कई जगहों पर स्कूलों में लंच ब्रेक बंद कर दिया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।