नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निशाने पर लिया है। दिग्गविजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि जो लोग देश हित के मुद्दों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का समर्थन नहीं कर सकते हैं वो पार्टी में क्यों हैं। दिग्विजय सिंह ने संगठन को फिर से मजबूत करने की बात कही है।
दिग्गी ने किए कई ट्वीट
एक के बाद एक कई ट्वीट्स करते हुए दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी से आंग्रह किया कि वो पार्टी की कमान दुबारा संभाले। दिग्विजिय सिंह ने कहा, 'वह वस्तुतः 2019 में पीएम मोदो के लिए मुख्य चुनौती के रूप में उभरे थे और उन्हें एआईसीसी अध्यक्ष या लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के रूप में कार्य जारी रखना चाहिए था। वह स्वेच्छा से क्यों हट गए? कांग्रेस पार्टी में कोई भी उनका विरोधी नहीं है। यह धारणा आप लोगों में वास्तविकता से अधिक मीडिया में है। कांग्रेस में कौन लोग हैं जो मोदी पर नरम पड़ना चाहते हैं, अगर उनके पास हिम्मत है तो वे सार्वजनिक रूप से कहने की हिम्मत रखें।'
राहुल और प्रियंका को समर्थन
अपने अगले ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा, ' मैं व्यक्तिगत रूप से उस आक्रामक रुख का समर्थन करता हूं जो राहुल जी और प्रियंका जी भारत तथा यूपी से जुड़े राष्ट्रीय हित के मुद्दों के लिए उठा रहे हैं। अगर कांग्रेस में कुछ नेताओं द्वारा इसकी सराहना नहीं की जाती है तो वे कांग्रेस में क्यों हैं? मैं चिदंबरम जी की सराहना करता हूं कि झूठे आरोप में जेल जाने के बाद भी वह नहीं झुके।'
मोदी-शाह पर निशाना
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'यह गलत धारणा है कि पीएम मोदी और अमित शाह ईडी, आयकर और सीबीआई के जरिए गांधी-नेहरू परिवार को डरा-धमका सकते हैं। यह परिवार अंग्रेजों से निडर होकर लड़ा और वर्षों जेल में रहा। ये लोग बहुत बहादुर हैं, इसलिए मोदी-शाह जी किसी भ्रम में मत रहिए।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।