देहरादून : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोविड-19 की रोकथाम और इस महामारी से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने साहसिक कदम उठाए, जिसके कारण यहां स्थिति को नियंत्रण करने में मदद मिली। अमेरिका से तुलना करते हुए नड्डा ने कहा कि कोविड-19 पर कुप्रबंधन के कारण ट्रंप जहां चुनाव हार गए, वहीं पीएम मोदी के फैसलों पर अब जनता ने भी मुहर लगा दी है।
बीजेपी अध्यक्ष शनिवार को देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के विधायकों, पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, मंडल प्रमुखों से मुलाकात कर पार्टी संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। वहीं रविवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और आर्थिक मुद्दों को लेकर अमेरिका अब भी दुविधा की स्थिति में है, जबकि भारत ने लॉकडाउन जैसे साहसिक कदम उठाए और 'जान है तो जहान है' का मंत्र अपनाया।
देहरादून में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, 'कोविड-19 के कुप्रबंधन के कारण अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव हार गए। लेकिन मोदी जी ने लॉकडाउन का साहसिक निर्णय लिया। स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अमेरिका अब भी दुविधा की स्थिति में है। लेकिन हमने 'जान है तो जहान है' के दर्शन को अपनाया और उस पर आगे बढ़े।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।