कोलकाता। Astra air to air missle successful test by DRDO: भारतीय वायुसेना ने हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जिसकी मारक क्षमता करीब 70 किलोमीटर की है। यह बेहद तेजी से हवा में मौजूद दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन और अन्य हवाई लक्ष्यों को मार गिराने में सक्षम है। मंगलवार को भारत में ही बनी अस्त्र मिसाइल को सुखोई 30 एमकेआई (Sukhoi 30 MKI) विमान की मदद से सफलतापूर्वक दागा गया। डीआरडीओ की ओर से आयोजित किए गए इस परीक्षण के दौरान सुखोई विमान ने पश्चिम बंगाल स्थित एयरबेस से उड़ान भरी थी।
इससे पहले भी सुखोई 30 एमकेआई और भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस की मदद से अस्त्र मिसाइल के परीक्षण किए गए है। अस्त्र मिसाइल को विकसित करने के साथ भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास आधुनिक हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल प्रणाली मौजूद है।
अस्त्र मिसाइल के टेस्ट के बाद एक अधिकारी ने बताया कि योजना के अनुसार ही टेस्ट को अंजाम दिया गया। जेट से लॉन्च किए जाने के बाद मिसाइल की उड़ान को कई रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और सेंसर से ट्रैक किया गया।
यहां जानें अस्त्र मिसाइल की कुछ खास बातें-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।