पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ की खबरें नई नहीं है। चाहे जम्मू-कश्मीर हो या पंजाब या राजस्थान जमीनी घुसपैठ होती रहती है। लेकिन हाल के समय में ड्रोन के जरिए भी घुसपैठ में इजाफा हुआ है। बीएसएफ ने इस संबंध में कुछ आंकड़े भी पेश किए हैं जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान की कथनी और करनी में कितना अंतर है।सीमा सुरक्षा बल के आंकड़ों के अनुसार 2021 में 97 ड्रोन देखे गए थे, जो इस साल पहले सात महीनों में 107 हो गए हैं।
पंजाब में ड्रोन घुसपैठ सबसे अधिक
भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन घुसपैठ इस साल लगभग दोगुनी हो गई है क्योंकि पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों और तस्करों ने इन वाहनों का उपयोग करके हथियार, विस्फोटक और ड्रग्स भेजने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।पंजाब से अधिकांश ड्रोन घुसपैठ की सूचना मिली है, जहां इस साल 1 जनवरी से 31 जुलाई के बीच 93 ड्रोन को पार करते हुए देखा गया, इसके बाद 14 को जम्मू (अंतरराष्ट्रीय सीमा पर) में देखा गया।इसकी तुलना में, 2021 के दौरान पंजाब में आईबी और जम्मू में 31 में केवल 64 ड्रोन घुसपैठ देखी गई थी। पिछले साल जम्मू में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से दो ड्रोन को प्रवेश करते देखा गया था, जबकि अब तक वहां कोई ड्रोन नहीं देखा गया है।
सर्दियों में हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी तेज
इस साल में अभी भी पांच महीने बाकी हैं और विभिन्न मार्गों से हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी की गतिविधि आमतौर पर सर्दियों की ओर बढ़ जाती है। इसके अलावा, ये सिर्फ वे ड्रोन हैं जिन्हें हमारे जवान सुन सकते थे या नोटिस कर सकते थे या स्थानीय लोगों ने हमें सूचित किया था। इतनी बड़ी सीमा पर सभी ड्रोन को रोकना, रोकना और निष्क्रिय करना बहुत मुश्किल है, ”बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, जो नाम नहीं लेना चाहते थे।
ड्रोन के जरिए गिराए जाते हैं हथियार
ड्रोन के जरिए राइफल, पिस्तौल, सैन्य ग्रेड विस्फोटक आरडीएक्स, डेटोनेटर, ग्रेनेड, असेंबल और सेमी-असेंबल इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस जैसे टिफिन (लंच-बॉक्स) बम और चिपचिपा बम, ड्रग्स और नकली मुद्रा जैसे हथियार गिराते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठन, द रेसिस्टेंस फ्रंट, जैश-ए-मोहम्मद और खालिस्तानी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा समर्थित संगठन पंजाब में अमृतसर, जालंधर, गुरदासपुर और जम्मू में कठुआ, आर एस पुरा और कनाचक क्षेत्रों के माध्यम से पेलोड भेजने के लिए लगातार चीनी ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।