Earthquake : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भूकंप के झटके, एक महीने में तीसरी बार हिली धरती

देश
भाषा
Updated Aug 04, 2022 | 15:33 IST

छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सूरजपुर में जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था। पिछले एक महीने में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake jolts Surajpur, Chhattisgarh, for the third time in a month
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटेक (तस्वीर-istock)  |  तस्वीर साभार: Representative Image

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11.57 बजे सूरजपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था।

अधिकारियों ने बताया कि इस श्रेणी के भूकंप से नुकसान की आशंका नहीं रहती है। क्षेत्र से अभी तक किसी क्षति की जानकारी नहीं है।

वहीं सूरजपुर के जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में भूकंप आने की सूचना मिली है। अभी तक क्षेत्र में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।

राज्य के उत्तरी क्षेत्र के जिलों में पिछले एक माह के दौरान यह तीसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर