Rajasthan Covid Guidelines:राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगा है। 6 शहरों में कोरोना बेकाबू रफ्तार से बढ़ा है, एक तरह से कोरोना 'ब्लास्ट' हुआ है. इसमें अलवर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, कोटा और उदयपुर शामिल है। राज्य सरकार का कहना है कि कोरोना के विस्फोट को रोकने के लिए ऐहतियात बरता जा रहा है। राज्य के अस्पतालों में संसाधनों की कमी नहीं है। लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सचेत किया जा रहा है। जरूरत के हिसाब से नियम कानून में सख्ती बरती जा रही है। आगे भी हालात को देखते हुए फैसले किए जाएंगे।
सीएम अशोक गहलोत ने कही खास बात
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर रोक के लिए राज्य के निवासियों से घर से कम से कम बाहर निकलने की अपील रविवार को अपील की।गहलोत ने कहा कि लोग बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि राज्य में भले ही लॉकडाउन नहीं है, लेकिन सभी स्व-अनुशासित होकर लॉकडाउन की तरह ही व्यवहार करें और पूरी सतर्कता बरतें। देशभर में कोविड-19 संक्रमण बहुत तेज गति से फैल रहा है। हम सभी लोगों को बार-बार आगाह कर रहे हैं कि घर से कम से कम और बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें प्रदेश में भले ही लॉकडाउन नहीं है। लेकिन सभी स्व-अनुशासित होकर लॉकडाउन की तरह ही व्यवहार करें और पूरी सतर्कता बरतें।
राजस्थान सरकार की गाइडलाइंस
राज्यके अलग अलग जिलों की तस्वीर
अलवर में अब तक 300 से अधिक लोग संक्रमण के शिकार हैं। बीकानेर में 200, चित्तौड़गढ़ में 98, जोधपुर में 230 थे। कोटा में 53 थे तो 100 और उदयपुर में 89 थे तो 189 संक्रमित पाए गए हैं। राजधानी जयपुर संक्रमितों में सबसे आगे हैं लेकिन रफ्तार कम है।जयपुर में 2500 से अधिक लोग संक्रमण के शिकार हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।