देश भर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है। देश के अलग अलग हिस्सों में धूम है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ताकि शरारती तत्व किसी तरह की गड़बड़ी को अंजाम ना दे सकें। मीठी ईद पर मस्जिदों, ईदगाहों और बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। अलग अलग जगहों पहर लोगों ने नमाज अदा की। सोमवार को चांद दिखाई देने के बाद मंगलवार यानी 3 मई को ईद मनाने का फैसला किया गया। हालांकि दुनिया के कुछ हिस्सों में ईद सोमवार को ही मनायी गई। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस खास मौके पर लोगों को बधाई दी और कहा कि खुदा इस दिन हम सब पर रहमतों की बारिश करे।
मुंबई के माहिम दरगाह पर नमाज
कानपुर में सौहार्द की मिसाल
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।