Rajya Sabha elections: चुनाव आयोग की घोषणा- राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को होंगे चुनाव

Rajya Sabha elections: चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की है। महाराष्ट्र में छह राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे।

Parliament
संसद भवन 

चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की है। चुनाव 10 जून को होने हैं। चुनाव इसलिए जरूरी हैं क्योंकि 15 राज्यों के 57 सदस्य जून से अगस्त के बीच सेवानिवृत्त हो रहे हैं। निर्मला सीतारमण (भाजपा) और पी चिदंबरम (कांग्रेस) द्वारा खाली की गई कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीटों पर भी मतदान होगा।

सबसे ज्यादा 11 सीटें उत्तर प्रदेश में हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और तमिलनाडु हैं- दोनों जगह छह-छह सीटों पर चुनाव होना है। अन्य राज्यों में जहां चुनाव होने हैं, उनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और हरियाणा शामिल हैं।

पिछले महीने, भाजपा चुनावों के बाद संसद के ऊपरी सदन में 100 का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी। 1990 के बाद ऐसा करने वाली वह पहली पार्टी बन गई। राज्यसभा में 245 सदस्य हैं और बहुमत के लिए 123 सदस्य होने चाहिए। 

चुनावों का कार्यक्रम

  • 24 मई: अधिसूचना जारी की जाएगी
  • 31 मई: नामांकन करने की अंतिम तिथि
  • 1 जून: नामांकन की जांच
  • 3 जून: उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि
  • 10 जून: मतदान की तिथि

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर