Fact Check: क्या कैबिनेट बैठक में हुई सिखों को Army से हटाने की बात? जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई

देश
किशोर जोशी
Updated Jan 07, 2022 | 23:22 IST

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सुरक्षा को लेकर एक कैबिनेट कमेटी की बैठक में सिखों को भारतीय सेना से हटाने पर चर्चा हुई। 

Fact Check: बैठक में हुई सिखों को सेना से हटाने की बात?
Fact Check manipulated video of cabinet meeting shared in Social Media and claiming Modi govt planning to remove 
मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक फर्जी वीडियो
  • वीडियो में किया जा रहा है दावा कि कि भारतीय सेना से सिख रेजिमेंट को हटाया जा रहा है
  • इस वीडियो को पाकिस्तानी से संचालित Twitter अकाउंट कर रहे हैं साझा

नई दिल्ली: पाकिस्तान आए दिन भारत में तनाव भड़काने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाता रहता है और इसके लिए वह कई फर्जी वीडियो भी साझा करते रहता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसे पाकिस्तान की  इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के एक प्रोपेगेंडा ट्विटर हैंडल ने एडिट कर ट्वीट करते हुए दावा किया कि भारत सरकार सिखों को भारतीय सेना से हटाने की योजना बना रही है।

फेक ट्विटर हैंडल

ट्विटर हैंडल (@heyanjaliii), जो अंजलि कौर के नाम से है उसने दावा किया, "कैबिनेट की रक्षा मामलों की बैठक में अनुराग ठाकुर और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय सेना से सिखों को हटाने का आह्वान किया।' इस ट्विटर हैंडल को पिछले साल अक्टूबर में बनाया गया था और जिसके लगभग 987 फॉलोअर्स हैं। वीडियो में किसी को भारतीय सेना से सभी पंजाबियों को हटाने की वकालत करते हुए सुना जा सकता है।

फैक्ट चैक

वीडियो में जो दावा किया जा रहा है हमने उसकी पड़ताल की तो पता चला कि इसे पूरी तरह छेड़छाड़ की गई है और फिर एडिट कर उसमें एक साउंड दी गई है जिसे कैबिनेट बैठक से जोड़ा गया है। प्रोपेगेंडा हैंडल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है और क्लब हाउस चर्चा से एक ऑडियो  उसमें इस्तेमाल किया गया है। पत्र सूचना कार्यालय की जांच में भी यह वीडियो फर्जी पाया गया है।

UP: 50 साल से ऊपर के 'अनफिट' कर्मचारियों को रिटायर करेगी सरकार? जानिए वायरल खबर की सच्चाई
 

TIMESNOW FACT CHECK
Fact Check: बैठक में हुई सिखों को सेना से हटाने की बात?
Claim
कैबिनेट कमेटी की बैठक में सिखों को भारतीय सेना से हटाने बात हुई।
Conclusion
यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है, जिसे पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल शेयर कर रहे हैं और इसमें कैबिनेट बैठक की तस्वीर तथा क्लब हाउस का वीडियो यूज किया गया है।
Fact Check
This meter determines the nature of the claim
Absolutely True Mostly True Half true Mostly lies Absolutely false

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर