नई दिल्ली: पाकिस्तान आए दिन भारत में तनाव भड़काने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाता रहता है और इसके लिए वह कई फर्जी वीडियो भी साझा करते रहता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसे पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के एक प्रोपेगेंडा ट्विटर हैंडल ने एडिट कर ट्वीट करते हुए दावा किया कि भारत सरकार सिखों को भारतीय सेना से हटाने की योजना बना रही है।
ट्विटर हैंडल (@heyanjaliii), जो अंजलि कौर के नाम से है उसने दावा किया, "कैबिनेट की रक्षा मामलों की बैठक में अनुराग ठाकुर और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय सेना से सिखों को हटाने का आह्वान किया।' इस ट्विटर हैंडल को पिछले साल अक्टूबर में बनाया गया था और जिसके लगभग 987 फॉलोअर्स हैं। वीडियो में किसी को भारतीय सेना से सभी पंजाबियों को हटाने की वकालत करते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो में जो दावा किया जा रहा है हमने उसकी पड़ताल की तो पता चला कि इसे पूरी तरह छेड़छाड़ की गई है और फिर एडिट कर उसमें एक साउंड दी गई है जिसे कैबिनेट बैठक से जोड़ा गया है। प्रोपेगेंडा हैंडल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है और क्लब हाउस चर्चा से एक ऑडियो उसमें इस्तेमाल किया गया है। पत्र सूचना कार्यालय की जांच में भी यह वीडियो फर्जी पाया गया है।
UP: 50 साल से ऊपर के 'अनफिट' कर्मचारियों को रिटायर करेगी सरकार? जानिए वायरल खबर की सच्चाई
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।