नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों पर प्रदर्शनकारी किसानों एवं सरकार के बीच बना गतिरोध का हल आंदोलन के छठवें दिन भी नहीं निकल पाया। विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं पीयूष गोयल की की बातचीत किसानों के 35 प्रतिनिधिमंडलों के साथ हुई लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे। सरकार के साथ किसानों की वार्ता अब तीन दिसंबर को होगी। सरकार ने कानूनों के विवादित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए किसानों के समक्ष एक समिति बनाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन प्रतिनिधिमंडलों ने इसे अस्वीकार कर दिया। मंगलवार को दिल्ली की सीमा पर और ज्यादा किसान जुट गए। इसे देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई।
छठवें दिन कुछ ऐसा रहा किसानों का प्रदर्शन
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।