विदेश मंत्री जयशंकर कोरोना वायरस से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों को दी ये सलाह

देश
भाषा
Updated Jan 27, 2022 | 20:50 IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। साथ ही कहा कि मेरे संपर्क में आए सभी लोग तत्काल एहतियाती कदम उठाएं।

Foreign Minister Jaishankar infected with corona virus, gave this advice to people who came in contact
विदेश मंत्री एस. जयशंकर  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की। विदेश मंत्री ने हाल में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल एहतियाती कदम उठाने को कहा। जयशंकर ने आज दिन में फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-यीव ले द्रुइयां के साथ एक वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हाल में मेरे संपर्क में आने वालों से एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर