असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार से फ्रेंकली स्पीकिंग में खास बातचीत की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की सियासत की हैं और कांग्रेस का नाम सुनकर लोग चिढ़ते हैं। कांग्रेस में परिवारवाद खत्म नहीं हो सकता, 2031 तक कांग्रेस खत्म हो जाएगी। सरमा ने कहा कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड होना चाहिए। सामाजिक न्याय सबके लिए जरूरी है। मुस्लिम बेटियों के उत्थान के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड जरूरी है। यूसीसी संसद मे पास होना चाहिए।कांग्रेस पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिमों की शिक्षा पर काम करने की जरूरत है। असम में मुस्लिम बच्चियों की शिक्षा पर काम हो रहा है। NRC और CAA न्याय के लिए हैं। एनआरसी-सीएए से मुस्लिम आबादी कम नहीं होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।