पुंछ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि अगले लोकसभा चुनाव यानि 2024 में कांग्रेस को 300 सीटें मिलेंगी। बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए 370 पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि वह इस पर क्यों बात नहीं कर रहे हैं। इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आजाद के उस बयान पर निराशा प्रकट की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि 370 पर बात करना अभी व्यर्थ है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'किसी का ये कहना कि हमने 370 के बारे में बात नहीं, अरे तीन से तो संसद में मैं ही अकेला बात कर रहा हूं और तो किसी ने किसी की नहीं। मैं लोगों को खुश करने के लिए, जो अभी हमारे हाथ में है, मैं उसके बारे में नहीं बोलूंगा। मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं तारे तोड़कर लाऊंगा, मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं चांद को जमीन पर उतारूंगा, क्योंकि वो काम मुमकिन नहीं है।'
370 का जिक्र करते हुए आजाद ने कहा, 'मैं इसलिए 370 के बारे में बात नहीं कर रहा, क्योंकि एक तो सुप्रीम कोर्ट के सामने मामला है और सुप्रीम कोर्ट के अलावा कोई कर सकता है तो वह मौजूदा सरकार कर सकती है। मौजूदा सरकार ने इसे तोड़ दिया वो करेगी कैसे और हमारे पास 300 आदमी कब एमपी बनेंगे... इसलिए मैं यह वादा नहीं कर सकता हूं कि 2024 में मेरे कांग्रेस के 300 सांसद आएंगे तो मैं इसको करूंगा। अल्ला करे कि 300 आए लेकिन मुझे अभी तो नहीं दिखता इसलिए मैं कोई गलत वादा भी नहीं करूंगा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।