पणजी : गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राम मंदिर के निर्माण पर बड़ा बयान दिया है। मलिक ने गुरुवार को कहा कि पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में बातें कर रहा है लेकिन किसी ने यह मांग नहीं की है कि अयोध्या में उन लोगों के लिए भी जमीन आवंटित होनी चाहिए जिन्होंने भगवान राम के 14 साल के वनवास में उनका साथ दिया। राज्यपाल ने कहा कि राम दरबार में केवट और शबरी की मूर्तियां भी स्थापित करने की मांग उठनी चाहिए।
राज्यपाल मलिक ने कहा, 'पूरा देश अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण के बारे में बातें कर रहा है लेकिन किसी ने यह मांग नहीं की है कि भगवान राम के वनवास के दौरान जिन लोगों ने उनका साथ दिया उनके नाम पर भी जमीन का आवंटन होना चाहिए। मैं चाहता हूं कि लोग केवट और शबरी की मूर्तियों को राम दरबार में स्थापित करने की मांग उठाएं।'
उन्होंने कहा, 'राम मंदिर के निर्माण के लिए जिस दिन ट्रस्ट का गठन हो जाएगा उस दिन मैं भगवान राम की लड़ाई में उनका साथ देने वाले लोगों की मूर्तियां स्थापित करने के लिए एक अनुरोध पत्र लिखूंगा। इन लोगों की मूर्तियां स्थापित करना सच्चे भारत की पहचान होगी।'
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गत 9 नवंबर को अपने ऐतिहासिक फैसले में सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे अयोध्या विवाद का अंत कर दिया। शीर्ष अदालत ने अयोध्या की 2.77 एकड़ की विवादित जमीन राम लला विराजमान को आवंटित करने का आदेश दिया। कोर्ट ने इस टाइटिल सूट में निर्मोही अखाड़ा और उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के दावे को खारिज कर दिया। साथ ही मुस्लिम पक्ष के लिए विवादित जमीन से अलग पांच एकड़ भूमि आवंटित करने का फैसला सुनाया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।