20 दिसम्बर से देश भर में मनेगा 'सुशासन सप्ताह', प्रशासनिक सुधार में तेजी के लिए मोदी सरकार ने उठाए बड़े कदम

देश
गौरव श्रीवास्तव
गौरव श्रीवास्तव | कॉरेस्पोंडेंट
Updated Dec 18, 2021 | 19:57 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के आधार पर देश भर की डेढ़ लाख पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा गया है और अब उन्हीं गांवों तक सरकार पहुंचकर समस्याओं का समाधान करेगी।

Modi government
20 दिसम्बर से देश भर में मनेगा 'सुशासन सप्ताह' 

देश की आज़ादी के 75 साल पूरा होने पर 'अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर 'सुशासन सप्ताह' आयोजित होगा. 'प्रशासन गांव की ओर' थीम वाले सुशासन सप्ताह का मकसद जनशिकायतों का समाधान और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकारी सेवाएं पहुंचाना है. सुशासन सप्ताह 20 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक मनाया जाएगा।

सुशासन सप्ताह के दौरान लाखों जन शिकायतों के निबटारा किये जाने की उम्मीद है इसके लिए देश भर के हर जिले के जिलाधिकारी हफ्ते भर के लिए तहसील मुख्यालय पर विशेष शिविर लगाएंगे और आमजन की तकलीफों का समाधान भी करेंगे, समस्याओं के जल्द निबटारे के लिए हर जिले की हर तहसील को 'whatsapp' ग्रुप से भी जोड़ा गया है।

प्रशासनिक सुधारों की ओर अग्रसर भारत सरकार

भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोकनिर्माण विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया कि सुशासन लाने की दृष्टि से इस साल गांधी जयंती से महीने भर का विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया था. इस अभियान का मकसद सालों से लटके हुए मामलों का निबटारा और स्वच्छता अभियान के तहत पुरानी रद्दी पड़ी फाइलों को हटाना, कूड़ा-कबाड़े की सफाई था. भारत सरकार के 70 मंत्रालयों में चलाए गए इस अभियान के उत्साहपूर्ण नतीजे देखने को मिले.

सरकारी दफ्तरों में बिना इस्तेमाल की पड़ी जगहों को साफ किया गया

भारत सरकार के सभी मंत्रालयों को मिलाकर 12 लाख वर्ग फ़ीट से ज्यादा जगह खाली हो गयी जो दिल्ली में बने निर्माण भवन के क्षेत्रफल से दोगुना है। किसी मंत्रालय ने स्क्रैप डंपयार्ड की सफाई करके कैफेटेरिया और पार्किंग बना दी तो कहीं योग करने के लिए वेलनेस सेंटर वही इससे सरकार को राजस्व का मुनाफा भी हुआ. एक महीने तक चले स्वच्छता कार्यक्रम में बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान को बेचकर सरकार ने 62 करोड़ 54 लाख रुपये की कमाई की।

प्रशासनिक सुधार के तहत हुए ये बड़े बदलाव:-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर