नई दिल्ली: नई दिल्ली: एनवायरमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थुनबर्ग ने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने गूगल डॉक्यूमेंट शेयर किया था और इसमें लिखा गया था कि किस तरह से वैश्विक स्तर पर भारत के नए कृषि कानूनों का विरोध किया जाना है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ग्रेटा की वैश्विक किसानों की स्ट्राइक टूल किट की सामग्री साझा करते हुए कहा कि वे 26 जनवरी को दंगों की तैयारी कर रहे थे।
बाद में डिलीट कर दी तस्वीर
ग्रेटा थनबर्ग ने 26 जनवरी को और आने वाले वक्त में होने वाले विरोध और सड़क पर होने वाले प्रदर्शनों की डिटेल्स वाला दस्तावेज साझा कर दिया था और बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इस दस्तावेज से साफ है कि वो एक प्रोपेगेंडा मुहिम का हिस्सा हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए ही बताया कि भारत सरकार पर किस तरह से दबाव बनाया जा सकता है और इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर ही पूरी योजना भी बताई जो बड़े अंतर्राष्ट्रीय साजिश से जुड़ी नजर आती है।
बीजेपी हुई हमलावर
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत बड़ा और गंभीर।यह दस्तावेज़ ग्रेटा द्वारा ट्वीट किया गया है। वे 26 जनवरी को पहले से ही दंगों के लिए तैयार थे। भारत के खिलाफ अधिक दंगों और हमले की योजना विश्व स्तर पर हो रही है।' टाइम्स नाउ की नविका कुमार से बात करते हुए, AAP विधायक आतिशी ने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग को स्पष्ट करना होगा कि उन्होंने विरोध वाला ट्वीट क्यों हटाया।
क्या था ट्वीट में
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।