दिल्ली पुलिस ने उन लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनको गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना है। परेड में शामिल होने वाले लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हो, उन्हें अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लेकर जाना होगा। इसके अलावा 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस ने यह भी कहा कि 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम में लोगों को सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे फेस मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि एंटी-कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज का होना जरूरी है। विजिटर्स से अनुरोध है कि वे अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र लाएं। इसमें कहा गया है कि समारोह में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं है।
गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल होने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
26 January: गणतंत्र दिवस पर दिखेगा नया नज़ारा, 'सेंट्रल विस्टा' से बदला 'राजपथ' का रूप
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।