केजरीवाल बोले- Gujarat में तेजी से बढ़ रही है AAP, बौखला गई है बीजेपी

देश
किशोर जोशी
Updated Aug 04, 2022 | 16:57 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात दौरे से पहले एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आप गुजरात में तेजी से बढ़ रही है।

Gujarat Assembly election 2022 Arvind Kejriwal says AAP is growing rapidly BJP has gone furious
केजरीवाल का दावा- आप की लोकप्रियता से भाजपा बुरी तरह बौखलाई  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • केजरीवाल बोले- क्या ये सच है कि अमित शाह को अपना CM चेहरा घोषित करेगी भाजपा?
  • केजरीवाल का दावा- आप की लोकप्रियता से भाजपा बुरी तरह बौखलाई
  • 6-7 जून को गुजरात का दौरा करने वाले हैं केजरीवाल

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात दौरे से पहले बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल 6 और 7 अगस्त को दो दिनों के दौरे पर गुजरात दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। गुरुवार को केजरीवाल ने गुजरात सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और दावा किया भाजपा आप की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है। 

केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आप गुजरात में तेज़ी से बढ़ रही है। भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है। क्या ये सच है कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को CM चेहरा घोषित करने जा रही है? भूपेन्द्रभाई पटेल के काम से क्या भाजपा भी नाराज़ है?' दरअसल इसी साल के अंत तक गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी कर ली है। पिछले एक महीने में कई बार केजरीवाल गुजरात का दौरा कर चुके हैं।

गुजरात में बोले केजरीवाल- जिनके पास नहीं है काम, उन्हें 3000 रुपए देंगे बेरोजगारी भत्ता; किए ये गारंटी वाले 5 ऐलान

6-7 अगस्त को करेंगे गुजरात दौरा अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं जिसके तहत 6 अगस्त को टाउनहाल में जामनगर के व्यापारियों को संबोधित करेंगे और सात अगस्त को छोटा उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल कई बड़े ऐलान कर सकते हैं।

कर चुकी है 10 कैंडिडेट घोषित

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसमें उसने आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को शामिल करने का दावा किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों की सूची सबसे पहले आप ने जारी की है। गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य भी है।

AAP के मिशन गुजरात के लिए हार्डकोर हिंदुत्व की राह पर 'शिवभक्त' केजरीवाल? माथे पर त्रिपुंड-गले में नजर आई रुद्राक्ष की माला

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर