DDC Poll Results: गुपकर को 100 से अधिक सीटें मिलीं, 74 सीटों के साथ BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी 

देश
भाषा
Updated Dec 23, 2020 | 10:29 IST

जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) 12 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और एक पर आगे चल रही है। कांग्रेस के हिस्से में अभी तक 26 सीटें आयी हैं और पांच सीटों पर वह आगे चल रही है।

Gupkar alliance gets more than 100 seats, BJP single largest party in DDC election
गुपकर को 100 से अधिक सीटें मिलीं, 74 सीटों के साथ BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी।  |  तस्वीर साभार: ANI

श्रीनगर/जम्मू : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारूक अब्दुल्ला नीत सात दलों का गुपकर गठबंधन 280 में से 112 सीटों पर या तो जीत दर्ज कर चुका है या आगे चल रहा है। वहीं भाजपा 74 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। केन्द्र शासित प्रदेश के चुनाव आयोग के अनुसार गुपकर गठबंधन ने 100 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 12 पर आगे चल रहा है। अभी तक 49 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है और छह सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस के हिस्से ेमं अभी तक 26 सीटें
जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) 12 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और एक पर आगे चल रही है। कांग्रेस के हिस्से में अभी तक 26 सीटें आयी हैं और पांच सीटों पर वह आगे चल रही है। केन्द्र शासित प्रदेश में डीडीसी का चुनाव 28 नवम्बर से शुरू होकर आठ चरणों में पूरा हुआ। अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव है। चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ है।

जम्मू क्षेत्र में भाजपा का दबदबा
डीडीसी चुनावों का परिणाम अनुमान के अनुरूप ही दिख रहा है। जम्मू क्षेत्र में भाजपा मजबूती बनाए हुए है, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी जैसी क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन गुपकर का प्रदर्शन कश्मीर घाटी और जम्मू के पीर पंजाल और चेनाब घाटी क्षेत्रों में बेहतर है। वोटों की गिनती से महज एक दिन पहले प्रशासन ने नईम अख्तर, सरताज मदनी, पीर मंसूर और हिलाल अहमद लोन सहित पीडीपी और नेकां के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया। उन्हें हिरासत में लेने की कोई वजह नहीं बतायी गई है।

घाटी में भाजपा को मिली पहली बार जीत
ऐसा पहली बार हुआ है जब कश्मीर घाटी में पीडीपी और नेकां के खिलाफ भाजपा को जीत मिली है। घाटी में जीत से उत्साहित भाजपा के महासचिव विबोध गुप्ता ने पार्टी के विजेता उम्मीदवारों को, विशेष रूप से घाटी के उम्मीदवारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला चुनाव
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा, ‘श्रीनगर से भाजपा के तीन उम्मीदवारों को जीत मिली है। यह सत्यापित करता है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को केन्द्र शासित प्रदेश के विकास के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण पर भरोसा है।’ वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि डीडीसी चुनाव परिणाम ने स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर ने गुपकर के पक्ष में वोट दिया है और अनुच्छेद 370 हटाने के केन्द्र के फैसले को खारिज किया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर