झांसी/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार, 31 जनवरी) अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी अपने संबोधन में अक्सर ऐसे लोगों और उनके प्रयासों का जिक्र करते हैं, जिन्होंने कुछ ऐसा किया कि वह मिसाल बन गई। इस बार इस कड़ी उत्तर प्रदेश की बेटी गुरलीन चावला का भी नाम शामिल है, जिसने छोटी सी उम्र में स्ट्राबेरी की खेती के विचार से झांसी की तस्वीर बदल दी।
झांसी की रहने वाली गुरलीन (23) पुणे के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। लॉकडाउन के दौरान झांसी आना हुआ तो उन्होंने प्रयोग के तौर पर अपने घर के गमलों में ही स्ट्राबेरी के कुछ पौधे लगाए। परिणाम अच्छे अए तो उन्होंने पिता के फार्म हाउस पर लगभग डेढ़ एकड़ क्षेत्रफल में स्ट्राबेरी की खेती शुरू कर दी। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश सरकार भी अब स्ट्राबेरी की खेती को बढ़ावा दे रही है, जिसके बाद इलाके की सूरत बदलने के आसार हैं। झांसी में 17 जनवरी से 16 फरवरी तक चलने वाला स्ट्रॉबेरी महोत्सव सरकार की ऐसी ही पहल का नतीजा है।
प्रदेश सरकार ने कहा है कि झांसी में स्ट्रॉबेरी की खेती बुंदेलखंड को एक नई पहचान दिलाएगी। इन सबके बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में गुरलीन की कोशिशों को सराहा है। उन्होंने कहा, 'बुंदेलखंड में स्ट्राबेरी की खेती को लेकर उत्साह बढ़ रहा है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई है झांसी की एक बेटी गुरलीन चावला ने। लॉ की छात्रा गुरलीन ने पहले अपने घर पर और फिर अपने खेत में स्ट्राबेरी की खेती का सफल प्रयोग कर ये विश्वास जगाया है कि झांसी में भी ये हो सकता है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।