अगर ओलंपिक में जुमलों के लिए भी मेडल मिलता तो भारत में पदकों की झड़ी लग जाती: अभिषेक मनु सिंघवी

टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है। इस बहाने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी सरकार पर हमला किया।

Had been a medal for Jumlas in Olympics, India would have had a flurry of medals: Abhishek Manu Singhvi
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी 

टोक्यो ओलंपिक चल रहा है। भारत ने अब तक सिर्फ एक पदक हासिल कर पाया है। इसी बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ओलंपिक के बहाने नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि अगर ओलंपिक में जुमलों के लिए भी मेडल मिलता तो भारत में पदकों की झड़ी लग जाती। हाल के कुछ ओलंपिक में भारत का रिकॉड बेहतर नहीं रहा है। 

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 49 किलो वर्ग में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चानू वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की पहली वेटलिफ्टर हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर