पत्नी का दावा- 20 दिन से लापता हैं हार्दिक पटेल, फिर ट्विटर पर किसने दी केजरीवाल को बधाई?

देश
लव रघुवंशी
Updated Feb 14, 2020 | 09:42 IST

Hardik Patel is missing: क्या हार्दिक पटेल का कुछ पता नहीं है? क्या वो 20 दिनों से गायब है? दरअसल, ट्विटर पर अपडेट हार्दिक की पत्नी का दावा है कि पिछले 20 दिनों से उनका कुछ पता नहीं है।

Hardik Patel
कहां गायब हैं हार्दिक पटेल? 

अहमदाबाद: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल पिछले 20 दिनों से लापता हैं। ये दावा हार्दिक की पत्नी किंजल पटेल ने किया है। उन्होंने गुजरात प्रशासन पर अपने पति को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। किंजल ने इंटरनेट पर शेयर किए गए एक वीडियो में आरोप लगाए हैं, 'मेरे पति पिछले 20 दिनों से लापता हैं, हमें उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम उनकी अनुपस्थिति से परेशान हैं और चाहते हैं कि लोग यह सोचें कि क्या वे इस तरह का अलगाव सहन कर सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, '2017 में यह सरकार कह रही थी कि पाटीदारों पर सभी मामले वापस ले लिए जाएंगे। फिर वे अकेले हार्दिक को ही क्यों निशाना बना रहे हैं, पाटीदार आंदोलन के दो अन्य नेताओं को क्यों नहीं जो बीजेपी में शामिल हो गए? यह सरकार नहीं चाहती कि हार्दिक लोगों से मिले और बातचीत करें और जनता के मुद्दों को उठाएं।' 

सवाल ये है कि एक तरफ तो हार्दिक पटेल के गायब होने के दावे किए जा रहे हैं, उनके ठिकानों का पता नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ वो ट्विटर पर एक्टिव हैं। 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद हार्दिक ने ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी। 

हार्दिक ने ट्वीट किया, 'बधाई... बधाई... एक बार फिर बधाई। दिल्ली की जनता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को हार्दिक बधाई।' 

उससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, 'चार साल पहले गुजरात पुलिस ने मुझ पर झूठा मूकदमा दर्ज किया था, लोकसभा चुनाव के वक्त मुझ पर लगे मुकदमे की सूची मैंने अहमदाबाद पुलिस कमिशनर से मांगी थी लेकिन यह मुकदमा सूची में नहीं था। पंद्रह दिन पहले अचानक पुलिस मेरे घर पर मुझे हिरासत में लेने आई थी, लेकिन मैं घर पर नहीं था। इस झूठे मूकदमे में मेरी अग्रिम जमानत की प्रकिया हाई कोर्ट में चल रही हैं। मेरे कई सारे गैर जमानती वारंट भी निकाले गए हैं। गुजरात में पंचायती चुनाव आ रहे है, इसीलिए भाजपा मुझे जेल में बंद करना चाहती हैं। मैं भाजपा के खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जल्द मिलेंगे। जय हिंद'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर