नई दिल्ली: हरिद्वार जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मकर संक्रांति स्नान पर पाबंदी लगा दी है,इस बारे में जारी आदेश में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने निर्देश दिए हैं कि मकर संक्रांति के दिन स्थानीय और बाहरी किसी भी व्यक्ति को गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
कोविड-19 और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति 2022 के अवसर पर नदी में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे ने एक आदेश में कहा, '14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा।'
हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में आगे कहा गया है कि COVID-19 की तीसरी लहर का खतरा बहुत बड़ा है और कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। हरिद्वार में मकर संक्रांति 2022 के अवसर पर ओमिक्रोन/ कोविड-19 मामलों के आलोक में निम्नलिखित प्रतिबंध लगाए गए हैं-
इस बीच, भारत ने मंगलवार को 1,68,063 नए कोरोनावायरस संक्रमण और ओमिक्रोन वैरियंट के 4,461 मामले दर्ज किए। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सतर्क रहने और अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में COVID-19 / Omicron के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।