Haryana Adampur By Election Result 2022: आदमपुर सीट पर कुलदीप बिश्नोई की प्रतिष्ठा दांव पर, 6 नवंबर को आएगा रिजल्ट; यहां देखें लाइव

देश
शिशुपाल कुमार
शिशुपाल कुमार | Principal Correspondent
Updated Nov 04, 2022 | 18:39 IST

Haryana Adampur By Election Result 2022 Date, Haryana Adampur UP Chunav Result 2022: हरियाणा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 76.45 प्रतिशत मतदान हुआ है, यहां गुरुवार को उपचुनाव हुए थे।

Haryana by election, Adampur election result date 2022, Haryana by election result,
आदमपुर सीट पर कुलदीप बिश्नोई की प्रतिष्ठा दांव पर  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आदमपुर सीट पर कुलदीप बिश्नोई की प्रतिष्ठा दांव पर
  • कुलदीप बिश्नोई के बेटे को भाजपा ने दिया है टिकट
  • चौधरी भजनलाल के परिवार का गढ़ रहा है ये विधानसभा

Haryana Adampur By Election Result 2022 Date: आदमपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और छह नवंबर यानि कि रविवार को इसका रिजल्ट आ जाएगा। रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना होगी और दोपहर तक परिणाम घोषित हो जाएगा। आप https://www.timesnowhindi.com पर लाइव रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर भी परिणाम देख सकते हैं।

इस चुनाव में कुलदीप बिश्नोई की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। बिश्नोई ही इस सीट पर पहले कांग्रेस से विधायक थे और कुछ महीनों पहले ही वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के साथ चले गए। जिसके कारण इस सीट पर दोबारा से चुनाव हो रहे हैं। 

इस बार कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे को भाजपा से टिकट दिला दिया है और अब भव्य बिश्नोई ही चुनावी मैदान में हैं। कुलदीप बिश्नोई ने 2019 के विधानसभा चुनाव में आदमपुर में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली दिवंगत नेता सोनाली फोगट को हराया था। सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनके परिवार ने कुलदीप बिश्नोई पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। 

रिकॉर्ड बताते हैं कि इस सीट पर जब भी जमकर मतदान हुआ है, बिश्नोई परिवार को जीत मिली है। इस बार भी रिकॉर्ड 76 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। हरियाणा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 76.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस सीट पर चुनाव लड़ने वाले मुख्य दलों में भाजपा, कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोक दल और आम आदमी पार्टी के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश चुनावी मैदान में हैं, जो हिसार से तीन बार के सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं। इनेलो ने कांग्रेस के बागी कुर्दा राम नंबरदार को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आप ने सतेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है, जो भाजपा से अलग हो गए हैं।

अगर इस चुनाव में बिश्नोई को जीत मिलती है तब तो यह साफ हो जाएगा कि भजनलाल परिवार का इस सीट पर दबदबा बरकरार है। लेकिन यदि भव्य इस सीट से हार जाते हैं तो भजनलाल के परिवार के साथ-साथ भाजपा के लिए भी बड़ा झटका होगा। 29 वर्षीय भव्य 2019 का लोकसभा चुनाव हिसार से भाजपा के बृजेंद्र सिंह से हार गए थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर