नई दिल्ली: हरियाणा के कृषि मंत्री जे. पी. दलाल ने कहा है कि गन्ना किसानों और गन्ना मिल की स्थिति, चीनी के भाव सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। पिछले साल की सारे निजी और कोआपरेटिव चीनी मिल की रिकवरी गन्ने की क्ववालिटी कमजोर रहने की वजह से 0.34 घटी है। इस बार रिकवरी पिछले साल के 10.58 से घटकर 10.24 आई है। पंजाब में पिछले 4 साल से गन्ने का भाव 310 रुपए प्रति क्विंटल था। चुनाव आए हैं तो उन्होंने 50 रुपए बढ़ाकर 360 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया। किसान पंजाब के मुख्यमंत्री को लड्डू खिलाकर आए। हरियाणा में 350 रुपए प्रति क्विंटल था हम इसे 362 रुपए प्रति क्विंटल करते हैं। यह देश में सबसे अधिक है। किसान नेताओं से प्रार्थना है कि जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री को लड्डू खिलाकर गए तो शालीनता दिखाते हुए उनका हमारे मुख्यमंत्री को भी लड्डू खिलाने का दायित्व बनता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।