हरियाणा कांग्रेस के सीनियर नेता और आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने रविवार (10 जुलाई, 2022) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात की।
उन्होंने इस भेंट से जुड़े कुछ फोटो अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किए और कहा, "शाह से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। वह एक सच्चे राजनेता हैं। मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मे को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है।"
उन्होंने इसके साथ गृह मंत्री की तारीफ में दो पक्तियां भी लिखीं, जो कि इस प्रकार हैं- अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना...।
एक अन्य ट्वीट में नड्डा के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा- मैं भाजपा प्रमुख से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में, बीजेपी ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।
रोचक बात है कि इस भेंट से इतर उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर लगे कांग्रेस की अंतरिम चीफ सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ वाले फोटो को हटा लिया। सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया चैनलों ने बताया कि बिश्नोई कांग्रेस नेतृत्व से खफा चल रहे हैं। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।