Hathras case: जहां हुई घटना उस खेत के मालिक ने सरकार से मांगा मुआवजा, वजह है दिलचस्प

देश
रवि वैश्य
Updated Oct 19, 2020 | 17:35 IST

हाथरस के जिस खेत में एक लड़की के साथ घटना हुई उस खेत के मालिक ने सरकार से मांग की है कि उसे मुआवजा दिया जाए क्योंकि जांच के चलते उसकी फसल खराब हो गई है जिससे उसका भारी नुकसान हुआ है।

hathras farm
प्रतीकात्मक फोटो 

हाथरस कांड की गूंज अभी तक जारी है, इस घटना में एक दलित लड़की के साथ दिल दहलाने वाली वारदात हुई, बाद में पीड़िता की मौत भी हो गई। ये मामला खासी सुर्खियों में रहा है और मामले की जांच अभी जारी है। वहीं जिस जगह पर ये वारदात हुई उस खेत के मालिक की अपनी अलग ही व्यथा है, उसका कहना है कि उसकी फसल बर्बाद हो गई है क्योंकि प्रशासन ने खेत में सिंचाई करने और कटाई करने से मना कर दिया था ताकि सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो सके, और न ही कोई सबूत नष्ट हो जाए जिसके चलते वो अपने ही खेत में कोई भी फसल संबधी काम नहीं कर पा रहा है।

गौरतलब है कि 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक खेत में दलित लड़की के साथ दिल दहलाने वाली वारदात हुई थी, उस खेत का मालिक अब इस मामले में जारी जांच के चलते अपनी फसल को लेकर परेशान है क्योंकि वो अपने ही खेत में काम नहीं कर पा रहा है।

बताया जा रहा है कि परेशान खेत मालिक ने राज्य सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है और कहा कि उसका करीब 50 हजार का नुकसान हो गया है जिसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए।

पीड़ित किसान का कहना है कि उसका परिवार खेती पर निर्भर 

बताया जा रहा है उस खेत में बाजरे की खेती थी और घटना के बाद से स्थानीय पुलिस के बाद एसआईटी की टीम फिर सीबीआई की टीम कई बार खेत में गई जहां वारदात हुई थी और वहां जाकर पड़ताल की जिसके चलते बार बार खेतों में आवाजाही से उसकी फसल को नुकसान पहुंचा है। पीड़ित किसान का कहना है कि उसका परिवार खेती पर निर्भर है ऐसे में उसका जो नुकसान हुआ है उसमें उसकी क्या गलती है, उसका मुआवजा मिलना चाहिए।

विक्रम उर्फ छोटू घटना का चश्मदीद गवाह

इस खेत के मालिक सोम का छोटा भाई विक्रम उर्फ छोटू घटना का चश्मदीद गवाह बताया जा रहा है जिसका कहना था कि वो वारदात के बाद वहां पहुंचा था और उसने इस घटना के बारे में बयान भी दर्ज कराए हैं सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर