हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिछले दिनों 19 साल की एक युवती के साथ दरिंदगी के केस में कुछ नई बातें पिछले दिनों सामने आई हैं, जिनमें से एक यह भी है कि पीड़िता के परिवार और आरोपियों के बीच संपर्क था। उनके बीच फोन कॉल पर बातचीत की बात भी सामने आई है, जिस बारे में अब लड़की के भाई ने सफाई दी है। उनका कहना है कि पुलिस ने जो फोन नंबर शेयर किया है, वह उसका नहीं है।
पीड़िता के भाई ने कहा कि रिकॉर्ड्स में जिस फोन नंबर को दिखाया गया है, वह उसके पिता है। उसने आरोपियों से किसी भी तरह का संबंध होने से भी इनकार किया और कहा कि वह उनके संपर्क में नहीं था। 'टाइम्स नाउ' से बातचीत में उसने कहा, 'नंबर मेरे नाम पर नहीं है। यह एक पुराना सिम कार्ड है। यह नंबर मेरे पिता के पास है। यह मेरे नाम पर नहीं है। वह फोन हमेशा मेरे पिता के पास रहता था और कोई उसका इस्तेमाल नहीं करता था।'
यह पूछे जाने पर कि क्या उनका परिवार आरोपियों के साथ किसी भी तरह से संपर्क में था, पीड़िता के भाई ने कहा, 'नहीं हम उनसे संपर्क में नहीं थे। हम आखिर क्यों उनसे बात करेंगे।' उसने यह भी कहा, 'हम गरीब परिवार से हैं, आखिर हमें लेकर इस तरह की बातें क्यों हो रही हैं।' उसने कहा कि परिवार तभी इसकी पुष्टि कर सकता है कि पीड़िता आरोपियों के संपर्क में थी या नहीं, जब वे फोन कॉल्स की रिकॉर्डिंग सुनें।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।