हाल ही में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने घोषणा की थी कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और प्रायद्वीपीय के हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। भारत मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि 11:30 और 3:30 बजे के बीच सीधे धूप के संपर्क में आने से बचे। क्योंकि इस दौरान चिलचिलाती गर्मी अपने चरम पर होने की संभावना है। बता दें कि भीषण गर्मी तब पड़ती है जब किसी क्षेत्र का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाता है और जब तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है तो भीषण गर्मी पड़ती है। इसके साथ ही भीषण गर्मी तब घोषित की जाती है जब उपयुक्त मापदंड कम से कम दो स्टेशनों पर लगातार दो दिनों के लिए मिलते हैं।
अब तक, मौसम ब्यूरो ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, और चंडीगढ़, राजस्थान और विदर्भ के लिए 24 से 27 मई तक चेतावनी दी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि आज यानी 26 मई को तापमान अपने चरम पर होगा। वहीं इन राज्यों के अलावा, तमिलनाडु में भी तापमान 40 डिग्री के स्तर से ऊपर दर्ज किया गया है और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही होने की संभावना है।
भारत के इन शहरों में चिलचिलाती गर्मी
जानिए भारत का सबसे गर्म स्थान कौन सा है
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।