भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार से शुक्रवार तक मुंबई में भारी बारिश (Mumbay Heavy Rain Alert) की चेतावनी जारी की गई है इसके साथ ही यहां अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भरने को लेकर भी सावधान किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई, ठाणे और पालघर में 15 अक्टूबर के लिए वहीं अगले तीन दिनों तक दक्षिण कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बंगाल में खाड़ी से उठा समुद्री तूफान तटों से टकरा चुका है, सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार समुद्री तूफान के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि देश के कुछ राज्यों में दो दिन अच्छी बारिश का अनुमान है, वहीं मुंबई की बात करें तो कहा जा रहा है कि 14/15 अक्टूबर को अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के आकलन के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि वहीं इसके असर के चलते मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है।
कहा जा रहा है कि ये सिस्टम कर्नाटक, तेलंगाना,महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश और गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में बारिश करवाएगा।मौसम विभाग द्वारा पूरे महाराष्ट्र के लिए यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है, इसके अलावा उस्मानाबाद, सोलापुर, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, लातूर और नांदेड़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि मुंबई अभी पावर कट की मार झेल रहा है वहीं अब भारी बारिश की चेतावनी ने उनकी मुश्किलों में और इजाफा ही ही किया है क्योंकि बारिश के बाद अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के कारण स्थानीय इलाकों में पानी भरने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।