Jharkhand News: बीते कई दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच झारखंड की सत्ताधारी सोरेने सरकार ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। खबर है कि इस एक दिवसीय सत्र में सोरेन सरकार विश्वास प्रस्ताव लाने वाली है। इसके लिए महागठबंधन के सभी विधायकों को कल शाम रांची ले आया गया जिन्हें कई दिनों से बाड़ेबंदी में रखा गया था। बीती रात विधायकों ने रांची के सर्किट हाउस और गेस्ट हाउस में बिताई। इस पहले सीएम हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों के साथ बैठक भी की।
आज भी विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले सीएम सोरेन ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है, जबकि दूसरी तरफ सोरेन सरकार को घेरने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है। सत्ताधारी UPA गठबंधन को झारखंड में ऑपरेशन लोटस का डर सता रहा है लिहाजा पिछले कई दिनों से विधायकों को बाड़ेबंदी रखा गया है। विधायकों को बीजेपी से बचाने के लिए पहले पहले एक जगह जुटाया गया लेकिन खतरा ज्यादा दिखा तो विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेज दिया गया। आज झारखंड विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव है इसलिए सरकार में शामिल दलों के विधायक फिर रांची लौट आए हैं।
बीती रात विधायकों को रांची सर्किट हाउस और स्टेट गेस्ट हाउस में ठहराया गया।महागठंबधन के नेता बीजेपी को घेरने की जमकर प्लानिंग भी कर चुके हैं।इधर सत्र की शुरुआत से पहले बीजेपी ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। सीएम सोरेन की सदस्यता पर लटकी तलवार ने सरकार मुश्किले बढ़ाई हुई हैं। ऐसे में विश्वास मत के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में घमासान की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- झारखंड में 'अलीबाबा 40 चोर' की सरकार है, बोले BJP सांसद और हेमंत सोरेन को दी मध्यावधि चुनाव की चुनौती
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।