गुवाहाटी : असम के नए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस अहम पद आसीन होने के बारे में बहुत पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। हिमंता जब कॉटन कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे तो उन्होंने रिनिकी भुयन से कहा था कि 'अपनी मां से बता देना कि मैं एक दिन मुख्यमंत्री बनूंगा।' हिमंता ने जब यह बात कही तब उनकी उम्र 22 साल थी और रिनिकी से उनकी शादी नहीं हुई थी। वह भी हिमंता के साथ कॉलेज में पढ़ रही थीं।
नए सीएम हिमंता की पत्नी ने मीडिया से की बात
शपथ ग्रहण समारोह के बाद हिमंता की पत्नी रिनिकी ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि हिमंता को अपने छात्र जीवन से ही पता था कि उन्हें आगे क्या करना है। हिमंता ने सोमवार को असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने कहा, 'जब हम पहली बार मिले, उस समय हिमंता की उम्र 22 साल और मेरी 17 साल थी। मैंने उनसे पूछा कि मैं अपनी मां से क्या कहूंगी तो उन्होंने कहा कि बता देना कि मैं एक दिन असम का मुख्यमंत्री बनूंगा।'
'असम के लिए हिमंता में एक सपना'
रिनिकी का कहना है कि यह बात सुनकर वह हैरान रह गईं लेकिन उन्हें इस बात का एहसास था कि जिस व्यक्ति के साथ वह शादी करने जा रही हैं उसको अपने भविष्य को लेकर अपनी योजनाएं हैं। रिनिकी ने बताया कि राज्य के लिए हिमंता में एक सपना और दृढ़-इच्छाशक्ति है। उन्होंने कहा, 'जब हमारी शादी हुई उस समय हिमंता विधायक थे। इसके बाद वह मंत्री बने। पिछले कुछ समय से उनके ईर्द-गिर्द केवल राजनीति रही है और जब मैंने उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते देखा तो मैं विश्वास नहीं कर सकी।'
रिनिकी ने कहा-हिमंता दिल और दिमाग दोनों से सोचते हैं
रिनिकी ने कहा, 'बीती रात बातचीत के दौरान उन्होंने कहा-मुख्यमंत्री के लिए नामित। इस पर मैंने पूछा कि कौन है वह व्यक्ति तो हिमंता ने कहा-वह मैं हूं।' उन्होंने कहा कि 'वह मेरे लिए हमेशा हिमंता रहेंगे। मैं उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में संबोधित नहीं कर सकती। ऐसा करने में मुझे कुछ समय लग सकता है।' उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि सार्वजनिक जीवन में हिमंता को कई चुनौतियों का सामना करना होगा लेकिन मुझे पता है कि वह सभी चुनौतियों का समाधान निकाल लेंगे। हिमंता अपने दिल और दिमाग दोनों से सोचते हैं।'
गुवाहाटी विवि से राजनीति शास्त्र में पीएचडी की है
हिमंता की पत्नी रिनिकी एक मीडिया उद्यमी हैं और इनके दो बच्चे नंदिल बिस्वा सरमा (19) और सुकन्या सरमा (17) हैं। हिमंता ने गवर्न्मेंट लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई और गुवाहाटी विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में पीएचडी की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।