Hindi News of 10 july in Hindi: उत्तर प्रदेश में जनसंख्या कानून का मसौदा तैयार किया गया है, जिसमें दो से अधिक बच्चों वाले अभिभावक कई सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं। कोविड प्रतिबंधों में छूट के बाद पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले अरबपति हो सकते हैं। उनके पूर्वज कभी भारत में रहा करते थे। भारत-श्रीलंका सीरीज की नई तारीख का ऐलान हो गया है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 10 जुलाई) के प्रमुख समाचार :
UP: जनसंख्या कानून का ड्राफ्ट तैयार, 2 से अधिक बच्चों वालों को काफी नुकसान, CM योगी कल करेंगे ऐलान
उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक नए कानून के लागू होने के बाद दो से अधिक बच्चे वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने से या किसी सरकारी प्रायोजित कल्याण योजना का लाभ लेने से रोक दिया जाएगा। वह सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर पाएगा या किसी स्थानीय निकाय का चुनाव नहीं लड़ सकेगा। प्रस्तावित कानून के मसौदा में ये सभी बातें हैं। पढ़ें पूरी खबर
कोविड-19 : मान नहीं रहे लोग, अब लोनावाला में पर्यटकों ने खड़ी की मुसीबत, पुलिस को लेना पड़ा एक्शन [Video]
सरकार लगातार चेतावनी दे रही है कि कोविड-19 की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई और तीसरी लहर का भी खतरा मंडरा रहा है, कुछ लोग हैं जो कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते। मनाली की तस्वीरों ने जिन चिंताओं को जन्म दिया, वे अभी थमी भी नहीं कि अब पुणे के लोनावाला से ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें पर्यटकों को कोविड नियमों का उल्लंघन करते देखा जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर
अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले अरबपति होंगे रिचर्ड ब्रैनसन! भारत से जुड़ी हैं जड़ें
धरती ही नहीं दुनिया के अरबपतियों में अंतरिक्ष से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर भी होड़ मची हुई है। अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस के बाद अरबपति कोरोबारी और वर्जिन गेलेक्टिक के संस्थापक रिचर्ड ब्रैनसन ने भी अपने अंतरिक्ष मिशन की घोषणा की है। अगर उनका यह मिशन सफल होता है तो वह अंतरिक्ष पहुंचने वाले पहले अरबपति होंगे। उन्होंने एक बार भारत से अपनी जड़ों के जुड़ाव का जिक्र किया था। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस में कैसे भरी जाए नेतृत्व की कमी, इस विकल्प पर विचार कर रही पार्टी
कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लंबे समय से स्थगित है और इस बीच राहुल गांधी औपचारिक रूप से कार्यभार भी नहीं संभाल रहे हैं। ऐसे में पार्टी में नेतृत्व के शून्य को भरने की कवायद को लेकर एक विकल्प पर विचार किया जा रहा है। कांग्रेस में एक से अधिक उपाध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
बास्केटबॉल के बाद डांस करती नजर आईं BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कांग्रेस का तंज- बगैर सहारे के चलते हुए या...
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वो एक शादी में डांस करने को लेकर चर्चा में है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कटाक्ष किया है। मालेगांव विस्फोट मामले में पेशी से दूर रहने के लिए सांसद ने याचिका दी है, जिसमें उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है। पढ़ें पूरी खबर
अफगानिस्तान में बढ़ता तालिबान का दबदबा भारत के लिए ठीक नहीं, ऐसे समझें
तालिबान ने जिस तरह दावा किया है कि अफगानिस्तान के 85 फीसद हिस्सों पर उसका कब्जा हो चुका है उसके बाद भारत की चिंता बढ़ गई है। भारत की चिंता इसलिए अहम है कि अफगानिस्तान के पुनर्विकास में भारतीय कंपनियां वहां काम कर रही है और अगर तालिबान का प्रभाव बढ़ेगा तो ना सिर्फ काम करना मुश्किल होगा बल्कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने का भी खतरा होगा। पढ़ें पूरी खबर
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया भारत-श्रीलंका सीरीज की नई तारीख का आधिकारिक ऐलान
भारतीय टीम श्रीलंका दौर पर है, जहां 13 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होना था। लेकिन श्रीलंकाई कैंप में कोरोना संक्रमण के कई मामने आने के बाद सीरीज की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला हुआ है। हाल ही में कहा गया कि वनडे सीरीज 17 जुलाई से शुरू होगी, मगर अब अटकलबाजी खत्म हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर
'विक्रम वेधा' की रिलीज डेट आउट, ऋतिक से होगा सैफ का मुकाबला
साउथ की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। यह दमदार फिल्म अगले साल पर्दे पर आएगी। मेकर्स ने रिलीज के लिए 30 सितंबर 2022 की तारीख तय की है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी कि विक्रम वेधा 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी, वहीं पुष्कर और गायत्री मिलकर ही हिंदी रीमेक का निर्देशन करेंगे। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।