नई दिल्ली: , देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 11 जून) के प्रमुख समाचार :-
बीजेपी को झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने थामा टीएमसी का दामन, ममता ने कर दिया 'खेला'
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही प्रदेश बीजेपी में खलबली मची हुई है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय शुक्रवार (11 जून) को तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी की उपस्थिति में उन्होंने फिर से टीएमसी का दामन थाम लिया। मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय भी टीएमसी में शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री सुब्रत मुखर्जी समेत पार्टी के अन्य सीनियर नेता भी ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास के पास स्थित तृणमूल भवन में मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में चला मुलाकातों का दौर, योगी आदित्यनाथ के दौरे पर टिकी नजर
अपने दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 80 मिनट तक बैठक चली। पीएम के साथ उनकी यह बैठक प्रधानमंत्री के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हुई। पीएम से मिलने के बाद यूपी के सीएम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर
मुंबई में प्राइवेट अस्पताल टीका के लिए इतना कर सकेंगे चार्ज, बीएमसी की तरफ से रेट तय
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है और इस संबंध में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि उसकी तरफ से सभी राज्यों को वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी। इसके साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को 25 फीसज वैक्सीन दी जाएगी और वो अधिकतम सर्विस चार्ज 150 रुपए ले सकते हैं। लेकिन मुंबई के कुछ अस्पतालों के बारे में लोगों ने शिकायत की थी कि मनमाना पैसे वसूल किए जा रहे हैं। अब इस संबंध में बृहन्न मुंबई नगरपालिका यानी बीएमसी ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए शुल्क तय कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
HBSE 10th Result 2021: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया दसवीं क्लास का रिजल्ट, शत-प्रतिशत रहा परिणाम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं और इसके साथ ही 318373 स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है जो बेसब्री से इन नतीजों का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड का परिणाम इस बार शत-प्रतिशत रहा है। यह रिजल्ट स्कूलों द्वारा बोर्ड को भेजे विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन और प्रयोगि परीक्षाओं के अंकों को आधार पर तैयार किया गया है। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के चलते हरियाणा सरकार ने 15 अप्रैल को कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था। पढें पूरी खबर
'फ्रॉड है नुसरत जहां, शादी नहीं की तो सिंदूर कैसे लगाया', दिलीप घोष के निशाने पर आईं TMC सांसद
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां की शादी पर खड़ा हुआ विवाद शांत होता नहीं दिख रहा है। टीएमसी सांसद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर निशाने पर हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय के बाद अब पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने नुसरत पर हमला बोला है। घोष ने नुसरत को 'फ्रॉड' बताया है। दरअसल, अपनी शादी पर सफाई देते हुए नुसरत जहां ने कहा कि निखिल जैन से उनकी शादी तुर्की में वहां के रीति रिवाजों से हुई, ऐसे में उनकी शादी भारत में कानूनी रूप से मान्य नहीं है। इस बयान पर घोष ने नुसरत को 'जालसाज' बताया है। पढ़ें पूरी खबर
कहां से आया कोरोना वायरस? चीन पर बढ़ता वैश्विक दबाव, जी-7 के देश भी आएंगे साथ
जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन आज (शुक्रवार, 11 जून) से ब्रिटेन के कॉर्नवाल में शुरू होने जा रहा है, जिसमें दुनिया की सात प्रमुख आर्थिक शक्तियां जुटेंगी। मीटिंग को लेकर एक लीक ड्राफ्ट कम्युनिक के अनुसार, जी-7 के देश- अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, जापान और कनाडा विश्व स्वास्थ्य संगठन की अगुवाई में नए सिरे से इसकी निष्पक्ष व पारदर्शी जांच कराने के पक्ष में हैं कि आखिर यह वायरस आया कहां से? पढ़ें पूरी खबर
Petrol/Diesel Price : पेट्रोल 5 राज्यों मे 100 रुपए के पार, डीजल भी शतक के करीब, विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी की। इससे राजस्थान में पेट्रोल के बाद अब डीजल का मूल्य भी 100 रुपए लीटर के करीब पहुंच गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में 29 पैसे लीटर जबकि डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर वृद्धि की गयी है। चार मई के बाद यह 22वां मौका जब, ईंधन के दाम बढ़ाये गये हैं। इससे देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकार्ड स्तर पर पहुंच गये हैं। पढ़ें पूरी खबर
पहली बार टीम इंडिया का कप्तान चुने जाने पर आया शिखर धवन का पहला बयान, जानिए क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे पर होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया। बीसीसीआई की चयन समिति ने अनुभवी ओपनर शिखर धवन को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपने का काम किया है। पहली बार टीम इंडिया की अगुवाई करने जा रहे शिखर धवन ने इस खबर के मिलने के बाद क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 13 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी जो कोलंबो में खेल जायेंगे। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।