नई दिल्ली: लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद भारत में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,66,161 मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,62,575 हो गए। 24 घंटे में 3754 और मौतें हुईं। वहीं हेमंत बिस्वा सरमा ने असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके अलावा कांग्रेस ने कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति के मद्देनजर जून में प्रस्तावित पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 10 मई) के प्रमुख समाचार :-
Coronavirus Updates: देश में कोरोना के 3 लाख 66 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 3754 मौतें
देश में कोरोना वायरस का कहर अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि आज आए नए मामलों में थोड़ी कमी आई है, साथ ही मौत के आंकड़ों में भी गिरावट है। फिर भी इस बीमारी की भयावहता लगातार बढ़ रही है। पढ़ें पूरी खबर
एक बार फिर टला कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, इस बार कोरोना वजह, सोनिया गांधी बनी रहेंगी अंतरिंम अध्यक्ष
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए जून में प्रस्तावित चुनाव को कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है और फिलहाल सोनिया गांधी ही पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाती रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर
असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के सामने कई चुनौतियां, कुछ मुद्दों पर स्पष्ट की आगे की रणनीति
असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के सामने कई चुनौतियां है। सबसे पहले उन्हें कोरोना वायरस महामारी से निपटना होगा। कई मुद्दों को लेकर उन्होंने अपना पक्ष भी सामने रखा है। पढ़ें पूरी खबर
नुकसान पहुंचा सकता है सीटी स्कैन करवाना, कैंसर तक की हो सकती है शिकायत
कोरोना मरीज या कोविड 19 का पता लगाने के लिए लोग खूब सीटी स्कैन करा रहे हैं। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है। हर किसी को सीटी स्कैन नहीं कराना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में पेट्रोल 100 रुपए के पार
पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पार कर गया। पढ़ें पूरी खबर
नहीं रहे क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता, पिछले कुछ दिनों से थे कोरोना संक्रमित
रविवार को युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह कोरोना से पीड़ित थे। वहीं, अब एक और दुखद खबर सामने आई है। क्रिकेटर पीयूष चावला पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उनके पिता प्रमोद कुमार चावला अब नहीं रहे। पढ़ें पूरी खबर
अस्पताल से सामने आया एक्टर राहुल वोहरा का वीडियो, पत्नी ने लिखा- 'मेरे पति को इंसाफ मिलेगा'
एक्टर राहुल वोहरा की कोरोना के कारण मौत हो गई है। राहुल की वाइफ ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के साथ ही उन्होंने न्याय की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।