नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,52,879 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं। वहीं जम्मू कश्मीर में बीते 72 घंटों के दौरान हुई मुठभेड़ों में 12 आतंकी मारे गए हैं। इनमें से एक वह आतंकी भी शामिल है, जो बिजबेहरा में टेरिटोरियल आर्मी के जवान की हत्या का जिम्मेदार था। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 11 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:
Coronavirus in India: 24 घंटों में बढ़ गए रिकॉर्ड डेढ लाख से अधिक मरीज, 839 मौतें
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच रविवार को एक बार फिर रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं। 24 घंटों के भीतर यहां डेढ़ लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। गहराते संकट के बीच आज से चार दिवसीय 'टीका उत्सव' शुरू हुआ है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। पढ़ें पूरी खबर
आर्मी के जवान की हत्या का सुरक्षा बलों ने 24 घंटों में लिया बदला, कश्मीर में 72 घंटों में 12 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मरने वालों में 14 साल का एक लड़का भी शामिल है, जो बीते कुछ दिनों से लापता था। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों पहले ही आतंकियों के साथ जुड़ा था। पढ़ें पूरी खबर
भारत ने 85 दिनों में लगाए 10 करोड़ टीके, वैक्सीनेशन की दौड़ में चीन, ब्रिटेन, अमेरिका को भी छोड़ा पीछे
कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें भारत कई देशों से आगे नजर आ रहा है। उसने पड़ोसी मुल्क चीन को भी पीछ़े छोड़ दिया है, जहां से कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। पढ़ें पूरी खबर
रेमेडिसविर को लेकर मचा खूब बवाल, कई जगह लगीं लंबी-लंबी लाइनें, अब भारत सरकार ने उठाया बड़ा कदम
भारत सरकार ने इंजेक्शन रेमेडिसविर और रेमेडिसविर एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रीडिएंट्स के निर्यात पर रोक लगा दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ये फैसला लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
'उसके लिए एक भी आंसू नहीं बहाया'; कौन है आनंद बर्मन, जिसे लेकर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर लगाया गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा में मारे गए आनंद बर्मन की हत्या को लेकर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आनंद बर्मन को श्रद्धांजलि नहीं दी। पढ़ें पूरी खबर
घर जमाई बनने से किया इंकार,पत्नी छोड़कर चली गई अमेरिका, दुखों से भरी थी सतीश कौल की लाइफ
पंजाबी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सतीश कौल का निधन हो गया है। सतीश कौल ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुख झेले हैं। सतीश कौल ने निम्मी सिंह से शादी की थी। जानिए कैसी रही एक्टर की लाइफ। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2021: जीरो पर हुए आउट, मैच भी हारे अब धोनी पर लगा 12 लाख का भारी जुर्माना
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के पहले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।