नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस बेलगाम हो गया है। हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। आज भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए मामले सामने आए। वहीं रूस के कोविड-19 रोधी स्पुतनिक वी टीके के भारत में आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा कोविड के बढ़ते प्रकोप के बीच सोमवती अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान के दिन साधु संतों ने मुख्य स्नान घाट हर की पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगाई। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 12 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:
देश में हर रोज रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की मौत, 1.68 लाख से ज्यादा केस
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले अब काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और अब ये आंकड़े डराने लगे हैं। कई जगह मौत का आंकड़ा भी ऊपर जा रहा है और अब सख्त पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
भारत को मिली तीसरी कोरोना वैक्सीन! SEC से स्पुतनिक V को मिली मंजूरी
कोरोना वायरस के कहर के बीच अच्छी खबर आई है कि भारत को तीसरी कोरोना वैक्सीन मिल गई है। दरअसल, स्पुतनिक V को मंजूरी मिल मिल गई है। जानकारी मिली है कि SEC ने स्पुतनिक वी को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर
5 दिन का 'सेल्फ लॉकडाउन' घोषित करे सरकार, 2.5 लाख के पार जा सकते हैं आंकड़े : एक्सपर्ट
हर्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. केके अग्रवाल ने टाइम्स नाउ के खास बातचीत में कहा कि सरकार यदि पांच दिनों का 'सेल्फ लॉकडाउन' घोषित करती है तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
जीरो बैलेंस अकाउंट्स से SBI ने 5 साल में कमाए 300 करोड़ रुपए, दूसरे नंबर पर PNB
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित विभिन्न बैंक गरीब लोगों से शून्य शेष खातों या मूल बचत बैंक जमा खातों (बीएसबीडीए) पर कुछ सेवाओं के लिए अत्यधिक शुल्क की वसूली कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
कूचबिहार हिंसा पर BJP नेताओं के कैसे-कैसे बोल, अब राहुल सिन्हा ने कहा- 4 नहीं 8 को गोली मारनी चाहिए थी
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए 10 अप्रैल को हुए चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार के सीतलकुची में हिंसा हुई। इस दौरान CISF की फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई। अब इसे लेकर बीजेपी नेताओं के हैरान कर देने वाले बयान सामने आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2021 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जमाया अनोखा 'शतक', 5 फ्रेंचाइजी लटकी पड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में अनोखा 'शतक' जमाया। आईपीएल में अब तक ये उपलब्धि सिर्फ टीमें ही हासिल कर सकी हैं। पढ़ें पूरी खबर
Deepika Padukone ने MAMI चेयरपर्सन के पद से दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह
अभिनेत्री दीपिका ने अब घोषणा की है कि वह अब MAMI के बोर्ड का हिस्सा नहीं होंगी और उन्होंने प्रभावी रूप से फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।