Hindi Samachar News, 12 अगस्त: सीसीटीवी में कैद राज्यसभा हंगामा, मेहुल चोकसी पर बड़ा खुलासा, पढ़ें बड़ी खबरें

Hindi Samachar, News, 12 अगस्त: राज्यसभा में हंगामे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है। इसके साथ मेहुल चोकसी के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें।

Hindi Samachar
12 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi News of 12 August: राज्यसभा में हंगामे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है तो वहीं मेहुल चोकसी के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है, इसके साथ ही क्रायोजेनिक इंजन में खराबी की वजह से इसरो का मिशन नाकाम रहा तो रिटेल इंफ्लेशन में कमी राहत बन कर आई।   यहां पढ़ें आज (गुरुवार, 12 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:


'विपक्ष ने तय कर लिया था कि मानसून सत्र चलने नहीं देना है', सरकार के 7 मंत्रियों का विपक्ष को जवाब

संसद के मानसून सत्र में बात नहीं सुनने और लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने के विपक्ष के आरोपों का सरकार के 7 मंत्रियों ने सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी सहित अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल सहित केंद्रीय मंत्रियों ने गुरुवार को विपक्ष के आचरण पर सवाल उठाए। केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि विपक्ष ने अपने आचरण से सदन की गरिमा तार-तार किया। इसके लिए उसे देश से माफी मांगनी चाहिए। जोशी ने कहा कि विपक्ष पहले दिन से ही यह तय कर चुका था कि मानसून सत्र को चलने नहीं देना है। केंद्रीय मंत्रियों ने राज्यसभा में हुए हंगामे एवं महिला मार्शल के साथ हुई बदसलूकी की घटना का भी जिक्र किया।  पढ़ें पूरी खबर

Logtantra: क्या चोकसी के अपहरण की कहानी झूठी है? 'टाइम्स नाउ नवभारत' का बड़ा खुलासा


पीएनबी घोटाले के फरार आरोपी मेहुल चोकसी के अपहरण मामले में 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, चोकसी के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि चोकसी को एंटीगा से अपहरण करने के बाद डोमेनिका लाया गया। वकील का आरोप है कि इस साजिश में बारबरा और भारतीय मूल के व्यक्ति केजी सिंह एवं गुरमीत सिंह शामिल हैं। वकील के इस दावे को केजी सिंह और गुरमीत सिंह ने खारिज कर दिया है। इन दोनों ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' के साथ बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि वह मेहुल चोकसी को नहीं जानते। पढ़ें पूरी खबर

ISRO EOS-03 launch: इतिहास बनाने से चूका इसरो, क्रायोजेनिक इंजन में आई खराबी से फेल हुआ मिशन


GSLV- F 10 रॉकेट के जरिए भू्-अवलोकन उपग्रह EOS-03 को लॉन्च  कर इतिहास बनाने से चूक गया। लॉन्च के कुछ समय बाद ही क्रायोजेनिक इंजन से आंकड़े मिलने बंद हो गए। GSLV-F10 रॉकेट ने उड़ान तो भरी लेकिन मिशन समय से कुछ सेकेंड पहले ही खराब हो गया और आंकड़े मिलने बंद हो गए। इसके बाद इसरो के कंट्रोल रूम में बैठे वैज्ञानिकों के चेहरे पर तनाव साफ देखने को मिल रहा था। इसरो के चेयरमैन के सिवन ने मिशन के फेल होने पर जानकारी देते हुए कहा, 'मिशन पूरा नहीं हो सका। इसका मुख्य कारण क्रायोजेनिक चरण में आई तकनीकी खराबी रही।' पढ़ें पूरी खबर

Kinnaur Landslide: किन्नौर में अभी तक 13 शव बरामद, 'गायब' हुई बस का अभी तक कोई सुराग नहीं


हिमाचल के किन्नौर (KINNAUR  LANDSLIDE  NEWS) में हुए दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है। ऐसे में ITBP के जवानों और बचाव कर्मियों ने हादसे में लोगों को बचाने और रोड खुलवाने के लिए रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया,  'हमने बस के अवशेषों का पता लगा लिया है और एक शव बरामद कर लिया गया है।' उन्होंने कहा कि अभी तक 13 शव बरामद हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

Retail Inflation: खुदरा महंगाई दर में गिरावट, जुलाई में 3 महीने के निचले स्तर पर, जून में IIP 13.6% पर


भारत की खुदरा महंगाई दर जुलाई में कम होकर 5.59 प्रतिशत हो गई, जो कि मौद्रिक नीति समिति के 4 (+/- 2) प्रतिशत की महंगाई दर लक्ष्य सीमा के भीतर वापस आ गई, खाद्य कीमतों में नरमी की वजह से सरकारी आंकड़े में गिरावट दिखी। जून में यह 6.2 फीसदी थी।तीन महीने में यह पहली बार है जब सीपीआई डेटा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 6 फीसदी के ऊपरी मार्जिन से नीचे आया है। इससे पहले लगातार दो महीने सीपीआई 6 फीसदी के ऊपर आ गया था।जुलाई में खाद्य महंगाई दर जून में 5.15 प्रतिशत से घटकर 3.96 प्रतिशत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

'कोहली को कप्तानी से हटा देना चाहिए', अश्विन को दूसरे टेस्ट में भी बाहर रखा गया तो लोगों ने ऐसे निकाला गुस्सा

भारत और इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे टेस्ट में भिड़ंत हो रही है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से  बाहर रहे थे। ऐसे में दूसरे टेस्ट में भारतीय फैंस को अश्विन के मैदान पर काफी उम्मीदें थी। हालांकि, टॉस के बाद जैसे ही लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम सामने आए तो लोग हैरान रह गए। अश्विन को एक बार फिर मौका ना मिलता देख कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा और भड़ास निकाली। कइयों ने तो कप्तान विराट कोहली को हटाने तक की मांग कर डाली। पढ़ें पूरी खबर

12 एक्ट्रेसेस ने Bigg Boss के लिए वसूली तगड़ी फीस, किसी ने हफ्ते के लाखों तो किसी ने 3 दिन के लिए करोड़ों


सलमान खान का टीवी शो बिग बॉस सबसे ज्यादा देखा जाने वाले रियलिटी शो में से एक है। इस साल बिग बॉस और भी ड्रामा, एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है क्योंकि निर्माताओं ने इसका ओटीटी वर्जन पेश किया है। 'बिग बॉस ओटीटी' नाम से यह शो पिछले वीकेंड से शुरू हुआ है और फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा रहा है। लोकप्रिय निर्देशक और निर्माता करण जौहर फिलहाल इस रियलिटी शो के ओटीटी संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं।सेलिब्रिटीज बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनकर अपने आलीशान जीवन को पीछे छोड़ते हुए अजनबियों के साथ घर के अंदर बंद रहते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर