Hindi News of 13 August: कांग्रेस ने अकाउंट लॉक किए जाने के संबंध में जहां ट्विटर पर निशाना साधा है तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान में तालिबान तेजी से पांव पसार रहा है। इन सबके बीच केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने का फैसला किया है और उसके साथ क्रिकेट जगत में हलचल हुई है उन्मुक्त चंद मे संन्यास ले लिया है। यहां पढ़ें आज (शुक्रवार, 13 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:
15 अगस्त से पहले दिल्ली में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, 55 अत्याधुनिक हथियार, 55 पिस्टल जब्त
15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। चार आरोपियों के पास से 55 अत्याधुनिक हथियार और 55 पिस्टल बरामद हुए हैं। गिरफ्तार चारो आरोपी यूपी और दिल्ली के रहने वाले हैं। हथियारों की यह खेप मध्य प्रदेश और मेवात से दिल्ली पहुंचाई गई थी। इनके पास से करीब 50 राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले हथियारों का जखीरा बरामद होने से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण, बिक्री, उपयोग पर 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंध
सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स को लेकर केंद्र सरकार ने आज (13 अगस्त) बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा कि प्लेट, कप, स्ट्रॉ, ट्रे, पॉलीस्टाइरिन जैसी पहचान की गई सिंगल यूज वाली प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर 1 जुलाई, 2022 से प्रतिबंध लागू होगा। सामान ले जाने के लिए प्लास्टिक के थैले (कैरी बैग) की मोटाई 30 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 75 माइक्रॉन और 31 दिसंबर, 2022 से 120 माइक्रॉन की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
Twitter के बाद क्या Rahul Gandhi के Instagram अकाउंट पर भी होगा एक्शन? NCPCR ने Facebook को लिखा पत्र
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेप और फिर हत्या का शिकार हुई नौ साल की बच्ची के परिवार की पहचान उजागर करने के मामले में ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया। ट्विटर ने पहले राहुल गांधी के उस ट्वीट को हटा दिया, जिसमें पीड़िता के माता-पिता का चेहरा नजर आ रहा था तो बाद में उनके अकाउंट को लॉक भी कर दिया। कांग्रेस नेता पर अब फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर भी एक्शन का खतरा मंडरा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
तालिबान का दावा-अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर अब हमारा कब्जा
अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी और नाटो बलों की वापसी के बीच यहां तालिबान (Taliban) का प्रभुत्व लगातार बढ़ते जा रहा है। बृहस्पतिवार को देश के तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्जा करने का दावा किया है। इसे तालिबान के लिए सबसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि जल्द ही वह काबुल को भी अपने कब्जे में ले लेगा। पढ़ें पूरी खबर
‘व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी’ की शुरुआत, PM मोदी ने बताए इसके फायदे, युवाओं से जुड़ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी’की शुरुआत करते हुए कहा कि देश की विकास यात्रा में यह पॉलिसी एक अहम कदम है। इस मौके पर पीएम ने युवाओं और स्टार्ट-अप से इस पॉलिसी से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘व्हीकल स्क्रैपिंग’ पर्यावरण के अनुकूल तरीके से, अनुपयुक्त और प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने में मदद करेगी। पढ़ें पूरी खबर
उनमुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, अंडर-19 विश्व कप जिताकर रातों-रात बने थे स्टार
भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। वह साल 2012 में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताकर रातों-रात स्टार बन गए थे। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और उत्तराखंड के लिए खेल चुके हैं। बता दें कि उन्मुक्त ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रिटायरमेंट की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि वह दुनिया भर में क्रिकेट में मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं। पढ़ें पूरी खबर
Radhika Apte: राधिका आप्टे की पार्च्ड फिल्म में ऐसा क्या है? जिसके सीन को लेकर मचा है इतना बवाल
राधिका आप्टे हमारे देश में सबसे समीक्षकों द्वारा सराही जाने वाली एक्टर्स में से एक है। अभिनेत्री हर किरदार को शानदार तरीके से निभाने के साथ बोल्डनेस से जुड़े सीन बेसंकोच करने के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि शुक्रवार को ट्विटर पर 'बॉयकॉट राधिका आप्टे' (Boycott Radhika Apte) ट्रेंड कर रहा है। अभिनेत्री की फिलहाल ताजाम फिल्म रिलीज या आगामी परियोजना नहीं है, फिर भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड पर बनी रहीं। वजह है फिल्म पार्च्ड से उनकी पुरानी लीक हुई तस्वीरें। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।