Hindi News of 13 july in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पहाड़ी पर्यटन स्थलों और बाजारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हुए भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप के नायक यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। मध्य प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की मौत के आंकड़ों के फिर से मिलान के बाद हुई बढ़ोतरी से भारत में एक दिन में संक्रमण से मौत के 2020 मामले सामने आए। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 13 जुलाई) के प्रमुख समाचार :
बिना मास्क हिल स्टेशनों पर 'एंज्वॉय' करने वालों को PM मोदी ने दी नसीहत, देखें क्या कहा- Video
हिल स्टेशनों एवं बाजारों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री मोदी ने नसीहत दी है। पीएम ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की कोई लहर अपने आप नहीं आती। पढ़ें पूरी खबर
'हमने अपनी टीम की रीढ़ खो दी', यशपाल शर्मा के निधन से 1983 विश्व कप विजेता खिलाड़ियों पर टूटा गम का पहाड़
पूर्व भारतीय बल्लेबाज यशपाल शर्मा के निधन से साथी खिलाड़ियों पर गम का पहाड़ टूटा है। 1983 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह दुख का इजहार किया। पढ़ें पूरी खबर
लोग तीसरी लहर की चेतावनी को मौसम का अपडेट मान रहे हैं, इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे: केंद्र
कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर सरकार बार-बार लोगों को चेता रही है। अब कहा है कि लोग तीसरी लहर की चेतावनी को मौसम का अपडेट मान रहे हैं, इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे। पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी से मिले प्रशांत किशोर, क्या पंजाब में मची कलह पर हुई है चर्चा? बैठक में प्रियंका भी रहीं मौजूद
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर हुई है। माना जाता है कि पंजाब कांग्रेस में मची कलह को लेकर दोनों की मुलाकात हुई है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस को 'गच्चा' देने की तैयारी में सिद्धू, केजरीवाल की तारीफ कर मचाई सियासी खलबली
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की प्रशंसा की है। समझा जाता है कि वह अपने बयान के जरिए कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहते हैं या उन्होंने आप में शामिल होने का मन बना लिया है। पढ़ें पूरी खबर
प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो जाने वाले खिलाड़ियों से की बातचीत, सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो जाने वाले भारतीय एथलीट्स से वर्चुअली बातचीत की और उन्हें ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने एथलीट्स की हौसलाअफजाई की। पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड में क्यों मची है सेना के शौर्य को पर्दे पर दिखाने की होड़?, रिलीज होने वाली हैं छह फिल्में
भारतीय वायुसेना के शौर्य की कहानी लेकर अजय देवगर की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया जल्द पर्दे पर आने वाली है, वहीं आधा दर्जन अन्य फिल्में भी रिलीज को तैयार हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।