Hindi Samachar News, 14 अगस्त: 14 अगस्त को मनाया जाएगा 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस', राहुल का ट्विटर बहाल

Hindi Samachar, News, 14 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें।

Hindi Samachar
14 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi News of 14 August: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 38,667 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3,21,56,493 हो गई। वहीं, 478 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,30,732 हो गई है। भारत-चीन के बीच स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 20 कर्मियों को पिछले साल पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध और संघर्ष के दौरान बहादुरी प्रदर्शित करने के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। यहां पढ़ें आज (शनिवार, 14 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:

कैसे बहाल हुआ Rahul Gandhi का Twitter हैंडल? क्‍या पीड़‍ित परिवार का भी रहा रोल? जानिये Twitter ने क्‍या कहा?

राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को अनलॉक कर दिया गया है। दिल्‍ली में रेप व हत्‍या का शिकार हुई नौ साल की मासूम बच्‍ची के माता-पिता के साथ तस्‍वीर शेयर करने को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ यह एक्‍शन लिया गया था। पढ़ें पूरी खबर

अब इस नाम से जाना जाएगा 14 अगस्‍त का दिन, विभाजन की त्रासदी को PM मोदी ने कुछ यूं किया बयां

देश को आजादी की खुशियों के साथ-साथ विभाजन का गम भी मिला। ब्रिटिश भारत का विभाजन बड़ी मानवीय त्रासदी के रूप में सामने आया, जब हिंसा व नफरत की आग में करोड़ों लोग झुलसे। पढ़ें पूरी खबर

देश की आजादी का 75वां साल, राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित होंगे 1380 पुलिसकर्मी

देश आजादी का 75वां साल मना रहा है। इस मौके पर दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्‍ट्र के नाम संबोधन होगा, जिस पर सभी नजरें टिकी हैं। इस बीच सरकार ने 1380 पुलिसकर्मियों को बहादुरी के लिए पदक प्रदान करने का फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर

जम्मू-कश्मीर पुलिस के कब्जे में जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकी, श्रीरामजन्मभूमि को दहलाने की थी साजिश

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। जैश ए मोहम्मद के चार आतंकियों की गिरफ्तारी की गई है। ये चारों अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि को दहलाने की फिराक में थे। पढ़ें पूरी खबर

एक देश एक विधान क्यों है भाजपा का एजेंडा, कश्मीर क्यों बना विवाद का मुद्दा

बीजेपी हमेशा एक देश और एक विधान की बात करती है, हालांकि विपक्षी दलों का कहना है कि बीजेपी इस विचार के जरिए देश पर अपनी सोच को थोपने का काम कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

रिषभ पंत ने बनाया एक और रिकॉर्ड, तेजी से बढ़ रहे हैं धोनी के आंकड़ों के करीब

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और अब वो तेजी से धोनी के कुछ खास आंकड़ों की ओर बढ़ते जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Mirzapur 3 से Heeramandi और रुद्र तक, जल्द OTT पर आने वाली हैं ये 5 वेब सीरीज, दर्शकों को इंतजार

ओटीटी प्लेटफॉर्म पूरे लॉकडाउन के दौरान दर्शकों के मनोरंजन का एकलौता स्रोत रहा है और इस नए माध्यम पर ढेर सारा कंटेंट प्रस्तुत किया जाता रहा है! यहां मनोरंजन कभी भी जल्द बंद नहीं होगा, क्योंकि कुछ और दिलचस्प शो की लाइन-अप की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर