Hindi News of 15 july in Hindi:केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जेईई मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी गई है वहीं SC की नोटिस के बाद UP के मंत्री का जवाब कहा- 'इस साल कांवड़ यात्रा होगी,हमें कोरोना प्रबंधन पर भरोसा', देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरूवार, 15 जुलाई) के प्रमुख समाचार :
NHRC ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, कहा- बंगाल में 'कानून का राज' नहीं, 'शासक का कानून' चल रहा है
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से कलकत्ता हाई कोर्ट को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी गई है जिसमें राज्य प्रशासन की कड़ी आलोचना की गई है। पढ़ें पूरी खबर-
JEE Main के चौथे चरण की प्रवेश परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, जानिए नई तारीखें
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जेईई मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव की घोषणा की है। जेईई (मुख्य) 2021 के चौथे चरण की परीक्षा अब 26, 27 और 31 अगस्त और 1 तथा 2 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर-
'इस साल कांवड़ यात्रा होगी, हमें कोरोना प्रबंधन पर भरोसा', SC की नोटिस के बाद UP के मंत्री का जवाब
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि राज्य सरकार अपने यहां इस साल कांवड़ यात्रा की इजाजत देगी क्योंकि उसे अपने कोविड प्रबंधन पर पूरा भरोसा है। पढ़ें पूरी खबर-
PM Modi in Kashi: वाराणसी में सीएम योगी की जमकर तारीफ, पीएम मोदी ने कइयों को दिया संदेश
एक दिन के दौरे पर अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में कानून का राज है, सीएम योगी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पीएम ने कोरोना, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर यूपी सरकार को सराहा। पढ़ें पूरी खबर-
Punjab:कैप्टन-सिद्धू में आखिर बन गई बात, इस फार्मूले पर दोनों एक साथ करेंगे काम
पंजाब कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबे समय से चल रही तकरार करीब-करीब खत्म हो गई है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस आलकमान ने अपने दोनों नेताओं के बीच सुलह करा दिया है। कैप्टन और सिद्धू दोनों साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
अफगानिस्तान को 'मध्य युग' में ले जाएगा तालिबान! गिराने शुरू किए बिजली-दूरसंचार के टॉवर
अफगानिस्तान के जिलों को एक-एक कर अपने नियंत्रण में लेने वाला तालिबान अपनी मध्यकालीन सोच को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ने लगा है। हाल के दिनों में उसने देश में बिजली के टावर गिराए हैं और कई जगहों पर उसने विस्फोट से फाइबर ऑप्टिक्स उपकरणों को उड़ा दिया है जिससे लोगों को इंटरनेट कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
एक और झटका: रिषभ पंत के बाद इंग्लैंड में भारतीय दल का एक और सदस्य कोविड पॉजिटिव, दो अन्य क्वारंटीन
इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि दो अन्य को पृथकवास में रखा गया है। कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य और रिजर्व विकेटकीपर रिधिमान साहा को पृथकवास में रखा गया है जो दयानंद के संपर्क में आये थे। पढ़ें पूरी खबर-
Pandya Store एक्ट्रेस Shiny Doshi की शादी
पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी से शादी कर ली है। इस कपल का आज, 15 जुलाई को मुंबई में शादी के दौरान शाइनी और लवेश एक सादा पारंपरिक विवाह समारोह का हिस्सा बने। शादी समारोह की कई तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर आ गए हैं और फैंस के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-
राजस्थान: सड़क पर झाड़ू लगाने वाली आशा कंडारा बनी डिप्टी कलेक्टर, पास की RAS की परीक्षा
राजस्थान प्रशासनिक सेवा में मेहनत और लगन के दम पर जोधपुर की सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली निगम कर्मचारी आशा कंडारा का चयन एक मिसाल बन गया है। 8 साल पहले पति से अनबन के बाद दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभाते हुए आशा ने पहले ग्रेजुएशन किया। अब आरएएस क्लियर की। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।